अपना जिलाचर्चा में

लॉक डाउन में साइबर धोखाधड़ी से रहें सावधान : साइबर क्राइम पुलिस

(आनन्द कुमार)

मऊ। जनपद की साइबर क्राइम सेल की पुलिस, अपने कप्तान अनुराग आर्य के निर्देशन में, आम जनता से नित्य नए-नए समस्याओं को स्वयं ध्यान आकर्षित करा रही है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति मऊ पुलिस द्वारा इतनी सावधानी बरतने के दिशा निर्देशन के बाद कहीं कोई गलती करते हुए अपना आर्थिक नुकसान कर बैठता है तो आप फिर उसका जिम्मेदार कौन होगा। नित्य देखने में आ रहा है कि पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में मऊ की साइबर क्राइम सेल मऊ की आवाम के लिए तरह तरह के सुझाव एवं सचेत करने वाले बातों को समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से लाया जा रहा है। ऐसे में आपको लॉक डाउन में रहते हुए आपकी सुविधाओं का ध्यान देते हुए पुलिस अपने कार्य का तो पालन कर ही रही है आप कैसे किसी गलत आर्थिक लूट के शिकार ना हो, उससे भी बचने की उपाय सूझा रही है। ऐसे में आपकी भी जिम्मेदारी है कि अगर आप पुलिस का यह सुझाव पढ़कर अमल में लातें हैं और सचेत रहते हैं तो आप का कोई नुकसान नहीं कर सकता।अन्यथा बाद में किसी अनहोनी के बाद पुलिस को कार्रवाई के लिए दबाव बनाना अथवा दोष देना उचित नहीं है। पढ़िए मऊ का साइबर क्राइम सेल में आज आपके लिए क्या दिशा निर्देशन जारी किया है।

कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन होने पर कुछ शातिर इसका फायदा उठा रहे हैं। फर्जी ऑनलाइन शॉपिंग की वेबसाइट बनाकर लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही है।इसको लोगों से साइबर धोखाधड़ी से सावधान रहने की अपील की है ।

■ फर्जी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स बनाकर ज्यादा डिस्काउंट पर फेस मास्क और सैनिटाइजर बेचने के नाम पर लोगों की बैंक डिटेल प्राप्त कर धोखाधड़ी करना।

■ संक्रमण से बचाव के लिए सरकारी वेबसाइट्स से मिलता जुलता पेज बनाकर धोखाधड़ी करना।

■ डब्ल्यूएचओ या हॉस्पिटल से बताकर लोगों को कॉल करके, कोरोना संक्रमण किट उपलब्ध करने के नाम पर धोखाधड़ी करना।

■ ऑनलाइन कोरोना संक्रमण से उपचार करने के नाम पर धोखाधड़ी करना।

■  आपदा प्रबंधन का फर्जी बैंक खाता संख्या सोशल मीडिया पर वायरल करके उसमें पैसा स्थानांतरण* करने संबंधी धोखाधड़ी करना।

■ अंशदान के नाम पर पीएम केयर की फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर धन स्थानातंरण संबंधी धोखाधड़ी* करना।

■ इनमें से किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी से बचें और *किसी वेबसाइट पर या किसी यूपीआई आईडी में पैसे डालने से पहले उसकी जांच, कर लें की वो सही है या गलत।

सावधान रहें ,सर्तक रहें।

आपकी सेवा में, सदैव तत्पर।

साइबर क्राईम सेल
जनपद मऊ
मो0ः-9454452044

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *