खास-मेहमान

फाइन आर्ट सेन्टर की डॉ लीना मिश्रा व सुहानी के नाम एक्स्ट्रा आर्डिनरी वर्ल्ड रिकॉर्ड UK में दर्ज


आजमगढ़। 10 नवंबर 2020 को वर्ल्ड साइंस डे पर रेडआर्ट इंदौर द्वारा ऑनलाइन इवेंट आयोजित किया गया जिसमें 21 देशों के 1008 कलाकारों ने शांति थीम पर पेंटिंग द्वारा प्रतिभाग किया था। फाइन आर्ट सेन्टर आज़मगढ़ की निदेशक कलाकार डॉ लीना मिश्रा व उनकी शिष्या सुहानी अग्रवाल ने भी इसमे प्रतिभाग किया था। जिन्हें कूरियर द्वारा एक्स्ट्रा आर्डिनरी वर्ल्ड रिकॉर्ड (यू के) से प्रमाणित सर्टिफिकेट व मैडल मिला। इससे पहले भी फाइन आर्ट सेंटर का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ इंडिया में दर्ज हो चुका है जिसे डॉ लीना व उनकी दस कलाकारों की टीम ने कोरोना विषय पर 1200 वर्गफीट की रंगोली 10 घण्टे के अंदर बना कर हासिल किया था। सेंटर की निदेशक डॉ लीना ने बताया कि आगामी रामनवमी के अवसर पर रामचरितमानस के आधार पर लोककला में 100 फीट से लम्बी पेंटिंग की प्रदर्शनी लगाने जा रहे हैं इसके भी एक रिकॉर्ड में शामिल होने की संभावना है। विश्व पटल पर आज़मगढ़ का मान कला के क्षेत्र में अंकित होने से सभी कलाकार बेटियां उत्साहित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373