अपना जिला

शांति भंग की आशंका में कुल 12 व्यक्ति व एक वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

मऊ। जनपद के विभिन्न थानों द्वारा दिनांक 07.11.2021 को देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान, थाना चिरैयाकोट पुलिस द्वारा प्रभुनाथ यादव, मुन्नीलाल व श्यामसेवक निवासीगण यहिया चक, मनोज कुमार निवासी वलीनगर थाना चिरैयाकोट, थाना दोहरीघाट पुलिस द्वारा सोनू व सोनू निवासीगण फरसरा बुजुर्ग थाना दोहरीघाट, थाना हलधरपुर पुलिस द्वारा वारंटी अभियुक्त रामजनम पुत्र सुरेन्द्र निवासी कुंवारीडीह थाना हलधरपुर, थाना कोपागंज पुलिस द्वारा धरम सिंह निवासी बसारथपुर, अच्छेलाल निवासी हिकमा, रामप्रवेश निवासी चौबेपुर थाना कोपागंज व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा अरविंद राजभर व अमरजीत निवासीगण ख्वाजाजहांपुर व जितेन्द्र निवासी मुंशीपुरा थाना कोतवाली मऊ को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *