मऊ के सृजनकर्ता एवं विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय की जयंती मनाने हेतु हुयी बैठक
मऊ। जनपद के सृजनकर्ता एवं विकास पुरुष पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. कल्पनाथ राय की जयंती मनाने हेतु रविवार को पार्टी के कैंप कार्यालय पर तैयारी बैठक संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य डा. सुधा राय, प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह, प्रदेश महासचिव घनश्याम सहाय, मीडिया प्रभारी सुशील चौधरी ,प्रहलाद राय, योगेंद्र ओझा, जयंत सिंह, अरुण सिंह, रामनिवास राय, संजय सिंह, रविंद्र नाथ त्रिपाठी, डा.सुरेश सिंह, अजीत पांडेय, हरिकेश आदि की उपस्थिति में जयंती कार्यक्रम सर्वसम्मति से हुआ जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार सिंह ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में 04 जनवरी को विकास पुरुष कल्पनाथ राय जयंती कार्यक्रम मनाने की जानकारी देते हुए बताया कि कांग्रेस कार्यालय बकवल में 9:00 बजे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा तत्पश्चात उनके पैतृक गांव सेमरी जमालपुर में सुबह 9:30 बजे उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी उसके बाद पतिला में 10:00 बजे माल्यार्पण श्रीमती रामरति सीनियर सेकेंडरी स्कूल लुदुही में 10:30 बजे कांग्रेस नेत्री डॉक्टर सुधा राय प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश बहादुर सिंह स्वर्गीय राय की पुत्री वैष्णवी राय एवं प्रधानाचार्य योगेंद्र ओझा ब्लॉक अध्यक्ष रामनिवास राय की उपस्थिति में संपन्न होगा 11:00 बजे कोपागंज, 11:30 बजे जिला अस्पताल मऊ की प्रतिमा पर माल्यार्पण होगा श्रद्धांजलि सभा कल्पनाथ राय इंटरनेशनल स्कूल बकवल में 12:00 बजे से प्रारंभ होगा।