मऊ की बहू व जौनपुर की बेटी ने जल वैज्ञानिक बनकर किया नाम रोशन
(आनन्द कुमार )
मऊ। प्रतिभा किसी परिचय का मोहताज नहीं होती मन में मजबूत इरादा हो और कुछ कर गुजरने की जज्बा हो तो कोई भी मुकाम पाना मुश्किल नहीं होता और ऐसे ही अपने दृढ़ इच्छाशक्ति से अपने मजबूत इरादे से मऊ की बहू अंकिता राय ने जल वैज्ञानिक बनकर जनपद सहित देश का नाम रोशन किया है।
जनपद के कोपागंज अंतर्गत ग्राम काछी कला निवासी व बापू इंटर कॉलेज कोपागंज के सेवानिवृत्त हिंदी के प्रवक्ता श्रीराम जी राय की पौत्र वधू व गाजीपुर के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर श्रीनिवास राय व श्रीमती उषा राय की पुत्र वधू अंकिता राय का चयन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वैज्ञानिक के पद पर भूगर्भ वैज्ञानिक के रूप में हुआ है। वर्तमान में बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ पी के सिंह के मार्गदर्शन में भूगर्भ विभाग कोयले से खनिज व मेटल हटाने के विषय में शोध कर रही है। उनके पति डॉ आदित्य राय इंजीनियरिंग साइंस में इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पेट्रोलियम देहरादून से पढ़ाई पूरी करके वर्तमान में गुड़गांव में शोध सहयोगी के पद पर कार्यरत हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के उप सचिव लखनलाल शिवहरे द्वारा जारी चयन के परिणाम में अंकिता राय का चयन अनारक्षित महिला में 14 लोगों की सूची में पांचवें स्थान पर हैं। अंकिता राय ने नेट की परीक्षा में आल इंडिया में 44 वां रैंक हासिल किया था। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की पढाई वाराणसी के एलएचके स्टडी सेंटर से किया है। इसके अलावा बीएचयू भूगर्भ विभाग से वर्ष 2014 में बीएससी व 2017 में एमटेक किया है। उनके माता-पिता जौनपुर जनपद की ग्राम पेसारा की रहने वाले हैं। उनके पिता का नाम डा. महेन्द्र कुमार राय व श्रीमती सरोज राय की बेटी हैं।
अंकिता राय के भूगर्भ वैज्ञानिक के रूप में चयन के बाद उनके शुभचिंतकों परिजनों ग्राम वासियों सहित जनपद में लोगों को काफी हर्ष है लोगों का कहना है कि अंकिता राय ने अपने मेहनत से यह मुकाम हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया है।


