अपना जिला

दिव्येन्दु के प्रयास से मझवारा पीएचसी का जल्द शुरू होगा निर्माण

घोसी। तहसील के अंतर्गत मझवारा ग्रामसभा में बन रहे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण पुनः शुरू होगा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का कार्य पिछले तीन सालों से अधर में लटका हुआ था। इस मामले की जानकारी जब युवा समाजसेवी दिव्येन्दु राय को हुई तो उन्होंने अपने स्तर से अधिकारियों से मिलकर एवं पत्र लिखकर निर्माण कार्य को जनहित में शुरू कराये जाने के लिये निवेदन किया। शुरू में तो अधिकारियों ने श्री राय की शिकायतों को अनदेखा कर दिया तो दिव्येन्दु राय उच्च अधिकारियों से क्षेत्र की इस समस्या से अवगत कराया। जब उच्च अधिकारियों का दबाव आया तो निर्माण कार्य पुनः शुरू कराये जाने की कवायत शुरू हो गयी। दिव्येन्दु राय के कार्य ने आमजन में खुशी का माहौल है। इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने दिव्येन्दु राय को पत्र लिखकर आश्वसत किया है कि शीघ्र ही प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधूरे निर्माण का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *