करजौली अनाथाश्रम को हर-भरा बनाने को लेकर बैठक
मऊ । मध्यदेशीय वैश्य अनाथाश्रम समिति करजौली खुरहट मऊ के पदाधिकारियों द्वारा मंगलवार को करजौली स्थित समाधि स्थल पर आश्रम के निर्माण एवं सम्बर्धन हेतु विस्तृत विचार विमर्श किया गया । निर्माणाधीन भवन को अविलंब निर्माण कराये जाने पर जोर दिया गया । आश्रम परिसर को हरा भरा बनाने पर निर्णय हुआ। बैठक के उपरांत पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने अपने संबोधन में एक स्वर में कहा कि करजौली आश्रम को हरा भरा बनाने के लिए हम सभी को संकल्पित होना चाहिए क्योंकि पर्यावरण से ही प्रकृति को बचाया जा सकता है।

इस अवसर पर आश्रम समिति अध्यक्ष कुबेर गुप्ता, महामंत्री गिरिशचंद गुप्ता, कोषाध्यक्ष धर्मदेव गुप्ता, राष्ट्रीय आश्रम प्रभारी रामदास गुप्ता, आश्रम के प्रति समर्पित डा विनोद कुमार गुप्त, अशोक आर्य एवं अन्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
