अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार मऊ के युवा जिलाध्यक्ष बने प्रवीण
मऊ। अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार उत्तर प्रदेश के युवा सभा के प्रदेश अध्यक्ष तुनीर भटनागर ने मऊ नगर के निवासी, पत्रकार व मऊ आज कल पोर्टल के एडिटर प्रवीण श्रीवास्तव पुत्र कैलाश बिहारी श्रीवास्तव को प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव, अंतर्राष्ट्रीय संगठन मंत्री नीरज श्रीवास्तव व अंतर्राष्ट्रीय महासचिव दीपेंद्र श्रीवास्तव के अनुशंसा पर अंतर्राष्ट्रीय कायस्थ एकता परिवार मऊ जनपद का युवा जिलाध्यक्ष मनोनीत किया है। मनोनयन के साथ श्री भटनागर ने प्रवीण श्रीवास्तव को बधाई देते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में युवा संगठन जहां मऊ जनपद में और मजबूत होगा वही समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य करेगा।
उनके मनोनयन पर कायस्थ समाज सहित पत्रकारिता से जुड़े प्रवीण श्रीवास्तव के शुभचिंतकों ने उन्हें फोन और सोशल मीडिया पर बधाई दिया है तथा कहा है कि प्रवीण के नेतृत्व में संगठन में अच्छे काम होंगे।
“अपना-मऊ” टीम की तरफ से प्रवीण श्रीवास्तव को हार्दिक बधाई।
धन्यवादI