चोरी की 02 बाइक के साथ, 03 गिरफ्तार अवैध तमंचा, कारतूस व रूपये बरामद

मऊ। पुलिस अधीक्षक मऊ सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 22.08.2021 को थाना कोपागंज पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर जयरामगढ़ तिराहे के पास से चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल, एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस व 1200 रूपये के साथ तीन शातिर अभियुक्त रामविनय पुत्र बालचन्द्र निवासी फिरोजपुर, विपिन त्रिपाठी उर्फ रविप्रकाश पुत्र स्व0 रामविजय निवासी भदसामानोपुर, सुनील राजभर पुत्र गुलाब राजभर निवासी फन्तनपुरा थाना कोपागंज जनपद मऊ को गिरफ्तार किया गया। उक्त चोरी की मोटरसाइकिलों में एक मोटरसाइकिल हिरो एचएफ डिलक्स यूपी 54 एएफ 8302 की सूचना थाना स्थानीय पर वादी कलीमुल्लाह निवासी जुम्मनपुरा थाना कोपागंज द्वारा दी गयी थी जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 381/21 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत था। एक अन्य मोटरसाइकिल सूपर स्प्लेण्डर जिसमें गलत नम्बर प्लेट लगाकर उपरोक्त द्वार चलाया जा रहा था। उसके चोरी के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है। कड़ाई से पूछताछ में उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों में से विपिन त्रिपाठी उर्फ रविप्रकाश त्रिपाठी द्वारा अपने कब्जे से बरामद 1200 रूपये के बारे में बताया गया कि उक्त रूपये नवदुर्गा मन्दिर कोपागंज से चोरी किये गये एक माला व नथुनी को बेच कर प्राप्त किये गये रूपयों में से बचा हुआ है। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 224/21 धारा 457,380 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत है। उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों में से सुनील राजभर पुत्र गुलाब चन्द्र राजभर निवासी फत्तनपुरा के कब्जे से एक अवैध तमंचा 303 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 385/21 धारा 3/7/25 आयुद्य अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। इस सम्बन्ध में उक्त गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 384/21 धारा 379, 411,420,467,468 भादवि0 का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. रामविनय पुत्र बालचन्द्र निवासी फिरोजपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ।
2. विपिन त्रिपाठी उर्फ रविप्रकाश पुत्र स्व0 रामविजय निवासी भदसामानोपुर थाना कोपागंज जनपद मऊ।
3. सुनील राजभर पुत्र गुलाब राजभर निवासी फन्तनपुरा थाना कोपागंज जनपद मऊ।
बरामदगी-
1. चोरी की दो अदद मोटरसाइकिल (1. एक एचएफ डिलक्स 2. एक सूपर स्प्लेण्डर )।
2. एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 303 बोर।
3. चोरी का समान बेच कर प्राप्त किये गये 1200 रूपये।



