अपना जिला

अघोषित विद्युत कटौती व जर्जर तार की समस्या को लेकर व्यापारी नेता DM से मिले

मऊ। कोपागंज बाजार में बिजली के तार पुराने और जर्जर स्थिति में होकर जगह-जगह लटक गए हैं। तारों के आपस में लड़ने के कारण उसमें से जबरदस्त फव्वारे निकलते हैं। जिससे बाजार में भगदड़ की स्थिति पैदा हो जाती है। जिला शांति कमेटी की बैठक में इस मसले को कई बार उठाया गया, पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने केवल कोरा आश्वासन दिया था कि इस पर बहुत जल्दी काम शुरू कर दिया जाएगा। परंतु आज तक कोई भी काम नहीं किया गया। बिजली के तार जर्जर स्थिति में है। किसी भी समय भयंकर दुर्घटना हो सकती है।
इसके अलावा कोपागंज बाजार में इधर लगभग 15 दिनों से बिजली की जबर्दस्त कटौती हो रही है। जिस कारण व्यापारी, बुनकर, किसान, छात्र तथा आमजनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालत बद से बदतर हो गया है ।सभी तरह के उद्योग धंधे व्यापार, कल कारखाने बंद हो गए हैं।इन सभी परेशानियों को लेकर कोपागंज के व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष उमाशंकर ओमर के नेतृत्व में मऊ के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री प्रवीण मिश्रा से सोमवार को मिला, उन्हें जर्जर तार से हो रही परेशानियों तथा अघोषित विद्युत कटौती के विषय में विस्तार से जानकारी दिया।
प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी श्री मिश्र ने बिजली विभाग के एसी को तुरंत इन सभी मसलों को संज्ञान में लेकर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।
प्रतिनिधि मंडल में उमाशंकर ओमर के साथ कोपागंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमृतलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष मनोज कुमार बरनवाल, युवा अध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, महामंत्री विकास वर्मा, दीपक मद्धेशिया, संदीप शर्मा, नीरज गुप्ता सोहन वर्मा आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *