दिलीप ने थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो को बर्थडे पर रक्तदान कर दिया गिफ़्ट
o जन्मदिन की पूर्व संध्या पर समाजसेवी एड.दिलीप कुमार पाण्डेय ने आयोजित किया रक्तदान शिविर
मऊ। दिनांक 20.9.2024 दिन शुक्रवार को दिलीप कुमार पाण्डेय एडवोकेट/समाजसेवी के जन्मदिन के पूर्व संध्या पर विजय पाण्डेय स्मारक शिक्षण सेवा संस्थान के तत्वधान में शारदा नारायण हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका फीता काटकर संस्थान के प्रबंधक प्रदीप कुमार पाण्डेय और थैलेसिमिया वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष अजहर फैजी और महामंत्री रवि खुशहानी ने किया।
शिविर में दर्जनों लोगों ने रक्तदान किया जिसमें प्रमुख रूप से संस्थान के उपाध्यक्ष एड.दिलीप कुमार पाण्डेय ने रक्तदान देकर शिविर की शुरुआत किया। श्री पाण्डेय ने कहा कि थैलिसीमिया असाध्य बीमारी है इससे पीड़ित करीब 27 बच्चे हमारे जनपद में है जिनको सुचारू रूप से जीवन यापन करने के लिए 10 से 15 दिन में 1 यूनिट ब्लड की आवश्यकता पड़ती है इन बच्चो थैलेसीमिया वेलफेयर एसोसिएशन मऊ के तत्वधान में 2020 से निरन्तर सहयोग मद्त किया जा रहा है शारदा नारायण हॉस्पिटल के डायरेक्टर डा. संजय सिंह का विशेष आभार व धन्यवाद जो सदैव थैलीसीमिया पीड़ित बच्चो के मद्त के लिए चट्टान की तरह खड़े रहते है।इसमे प्रमुख रूप से एड.अखण्ड प्रकाश पाण्डेय पूर्व उपाध्यक्ष सिविल कोर्ट,एड.मुलायम यादव, कार्तिक श्रीवास्तव, अनुराग सिंह, मो.नाफ़े, शशिराज यादव, पवन यादव, मो.राफे समाजसेवी, खालिद मुस्तफा, सरफराज, अयाज अहमद, शमीम अहमद, आजम अंसारी, रवि, प्रिंस आदि ने रक्त दान किया।