जांच के बाद नहीं हुई कार्रवाई, क्षुब्ध ग्रामीणों ने DM से की शिकायत
0 फतहपुर मंडाव के ढिलई फिरोजपुर का मामला
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । विकास खण्ड फतहपुर मंडाव के ढिलई फिरोजपुर में ग्राम पंचायत द्वारा विकास कार्यों में धांधली बरतने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग किया है ।
शिकायत कर्ता वसर उस्मानी , साबिर आदि का आरोप है कि एक ईट भठ्ठा संचालक द्वारा खेत से मिट्टी निकलवाया गया । जिस पर ग्राम पंचायत द्वारा लाखों रूपयें का भुगतान कराया गया । एक ही परिवार में चार चार लोगों के नाम जाब कार्ड बनाते हुए सरकारी पैसे का भुगतान कराया गया । उधर गांव में निर्मित मनरेगा पार्क में कई खामिया पाई गई है । पूर्व में इसकी शिकायत लोकपाल से कई गई थी । जाम में सभी खामियां सही पाई गई थी । इसके उपरांत लोकपाल द्वारा कार्रवाई करने की संस्तुति की गई थी । बावजूद इसके महीनों बीतने के उपरांत धांधली बरतने वाले संबंधित लोगों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।इससे क्षुब्ध ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से मिलकर सरकारी धन के दुरूपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई की मांग किया ।