अपना जिला

संचारी रोग नियंत्रण के सफल क्रियान्वयन के लिए बैठक कर बनाई रणनीति

@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । गर्मी व मच्छर जनित रोगों से होने वाली बिमारियों के नियंत्रण के लिए शुक्रवार को बीडीओ दिवाकर सिंह की अध्यक्षता में ब्लाक सभागार फतहपुर मंडाव में स्वास्थ्य , विकास , शिक्षा आदि विभागों की संयुक्त बैठक की गई । अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए बीडीओ दिवाकर सिंह ने पंचायत सेक्रेटरी और ग्राम प्रधानों , आशा ,आंगनवाडी आदि को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक को संबोधित करतें हुए स्वास्थ्य शिक्षक दिनेश यादव ने कहां कि कंपन के साथ तेज बुखार ,शरीर पर दाने ,मांसपेशियों में दर्द, उल्टी ,दस्त ,दौरे आना आदि लक्षण संचारी रोग के होते है। आसपास फैले गंदगी एवं कुलर में जमे पानी से पैदा होने वाले मच्छरों के काटने से यह रोग तेजी के साथ फैलता है। ऐसे मच्छरों के काटने से मलेरिया ,चिकन गुनिया ,जेई,एईएस ,काला ज्वर एवं डेंगू जैसे भयानक बीमारियां होती है ।इससे बचाव के लिए ग्राम पंचायतों को कई सुझाव प्रस्तुत किये ।बीडीओ दिवाकर ने कहां कि गांवों की नालियों की सफाई के साथ ही आस पास गन्दगी नहीं फैलने दे ।गांवों में स्वच्छता का ध्यान रखें । ग्राम पंचायते संचारी रोग नियंत्रण के लिए गांवो में जागरूकता परक कार्यक्रम से लोगों को मच्छर जनित रोगों के रोकथाम के लिए प्रेरित करें।तभी संक्रामक बिमारियों से बचाव संभव है । एडीओ पंचायत सुरेन्द्र यादव ने संचारी रोग नियंत्रण के बावत विस्तृत प्रकाश डाला । इस अवसर पर एडीओ आईएसबी गुलाबचंद , बीसीपीएम सूर्यप्रकाश त्रिपाठी , प्रधान संजय चौहान, प्रधान प्रतिनिधि दुर्गेश गुप्ता ,सुभाष चौरसिया ,शुभम तिवारी ,रामभवन ,पन्नालाल पटेल , मनोज कुमार आदि रहें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *