रेडक्रॉस सोसाइटी देगी अंधता पीड़ित बालिका को 01 लाख की मदद
0 भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने जिलाधिकारी को पत्रक सौंपा
0 कार्यालय के लिए भवन देने की मांग, रेडक्रॉस लगाएगी स्वास्थ्य शिविर
मऊ। भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी मऊ की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल सचिव वीरेंद्र इंजीनियर के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मिला उन्हें ज्ञापन सौंप कर समिति के लिए भवन की मांग किया गया साथ ही अंधता पीड़ित सोनीधापा इंटर कॉलेज की छात्रा को ₹1 लाख आर्थिक मदद देकर चेन्नई भेजना की बात बताई। रेड क्रॉस की ओर से कई स्वास्थ्य शिविर लगाने की योजना से भी अवगत कराया गया।
गुरुवार की सुबह रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर उन्हें पत्र सौंपा। यहां सोसाइटी के हरिद्वार राय ने बताया कि रेड क्रॉस के लिए आज तक कार्यालय के लिए भवन उपलब्ध नहीं हो सका है ऐसी स्थिति में सामाजिक कार्य करने के लिए काफी कठिनाइयों होती हैं।
रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव इंजीनियर वीरेंद्र कुमार ने बताया कि सोनी थापा बालिका इंटर कॉलेज की एक पीड़ित बालिका की मदद के लिए ₹100000 देने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है उसे चेन्नई भेजने के लिए ₹1 लाख का चेक जल्द ही प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि अमर वाणी स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण एवं जाड़े के वस्त्र उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बना ली गई है अक्टूबर माह में उन्हें मुहैया कराया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक प्रदीप सिंह बनाए गए हैं जबकि डीएवी इंटर कॉलेज में प्रारंभिक चिकित्सा यानी फर्स्ट एड के लिए ट्रेनिंग का कार्य होगा यहां पर फर्स्ट एड का कट स्कूलों को प्रदान किया जाएगा इसके लिए संयोजक रमाकांत पांडे नियुक्त किए गए हैं।
श्री कुमार ने मांग किया कि जनपद के विद्यालयों से रेड क्रॉस सोसाइटी का अंशदान नहीं मिल पा रहा है। इसलिए कार्यवाही थोड़ा प्रभावित हो रहा है।
मामले में जिलाधिकारी प्रवीण मिश्रा ने आश्वासन दिया कि जल्द ही भवन कार्यालय के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। ताकि कार्य सुचारू से क्रियान्वित हो सके। जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस के कार्यों को सराहा।
इसके पहले सभापति डॉ सं खत्री की अध्यक्षता में बैठक भी हुई जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई थी। इस अवसर पर पूर्व पालिका अध्यक्ष तैय्यब पालकी, रमाकान्त पांडे, प्रदीप सिंह, अजीत सिंह, आनन्द कुमार आदि मौजूद रहे।