रामनवल सिंह स्मारक पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने साफ सफाई कर स्वच्छता का दिया संदेश
चिरैयाकोट/मऊ। भारत सरकार द्वारा संचालित ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ के तहत गुरुवार को राम नवल सिंह स्मारक पीजी कालेज के छात्र-छात्राओं ने चिरैयाकोट नगर के जोत पहाड़ मुहल्ला, थाना प्रांगण सहित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रांगण में कर पतवार कि फावड़ा और झाड़ू लगा कर साफ सफाई करते हुए लोगों में स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता की अपनाने का संदेश दिया।
इस दौरान चिरैयाकोट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सभी प्रशिक्षु उपस्थित हुए प्रांगण की सफाई के उपरांत वहां के प्रभारी डॉक्टर धर्मेंद्र मणि त्रिपाठी ने स्वच्छता अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षकों को टी. वी. से संबंधित बीमारी से अवगत करवाते हुए बताया कि स्वच्छ रहकर ही इस प्रकार के गम्भीर बीमारियों से निजात पाया जा सकता है। कार्यक्रम के दुसरे और तीसरे दीन थाना प्रांगण और जोत पहाड़ मुहल्ला में शिव मंदिर प्रांगण कि साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।जिसमें सभी प्रशिक्षकों ने अपनी-अपनी सहभागिता का निर्वहन किया । कार्यक्रम संचालन के मुख्य अधिकारी डॉक्टर स्वर्ण सिंह ,डॉक्टर सदाशिव प्रताप एवं श्री देवेंद्र प्रताप यादव जी ने सभी प्रशिक्षकों को स्वच्छता अभियान की उपलब्धियां के बारे में स्पष्ट किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री अमरजीत सिंह जी ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया। स्वच्छता अभियान में यह स्पष्ट किया गया, कि स्वच्छ भारत के लिए स्वयं व अपने आसपास की सर्वप्रथम सफाई अनिवार्य है। जिससे समाज सुरक्षित व स्वस्थ रख सकता है ।यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर 2024 तक संचालित किया जाएगा, ताकि समाज को स्वच्छता अभियान से जोड़ा जा सके।