चिरैयाकोट विद्युत कैम्प में 01 लाख 17 हजार रु बकाया वसूली की
चिरैयाकोट/मऊ। नगर स्थित विद्युत बिल कैश जमा काउंटर के प्रागंण मे बुधवार को विद्युत कैम्प का आयोजन सहायक अभियंता उमेश चन्द्र कि अध्यक्षता मे हुआ।जिसमें बिल सुधार, रजिस्ट्रेशन, क्षमता वृद्धि आदि सहित 01 लाख 17 हजार रुपये बकाया बिल कि वसूली की गई। कैम्प मे सुबह से शाम तक उपभोक्ताओं कि भीड़ लगी रही।
चिरैयाकोट नगर स्थित विद्युत बिल कैश जमा काउंटर के प्रागंण मे आयोजित कैम्प मे बुधवार को 25 विद्युत बिल मे त्रृटि सुधार,10 का लोड क्षमता बढ़ाया गया। तथा पांच के मीटर शिकायत सहित एक लाख सत्रह हजार रुपये बिल बकाया वसूली की गई। इस अवसर पर एसडीओ उमेश चंद्र, बड़े बाबु अभिमन्यु प्रसाद, लाईन मैन, सोनू, राम सिंह आदि कर्मचारी कैम्प मे मौजूद रहे।