भारत विकास परिषद ने स्वामी विवेकानंद की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित किया
मऊ। भारत विकास परिषद द्वारा नगर के श्याम संजीवनी अस्पताल में स्वामी विवेकानंद के पुण्यतिथि अवसर पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल ने आनलाइन दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभी किया। परिषद की प्रांतीय पदाधिकारी डा. अलका राय ने कहा कि स्वामी विवेकानंद मात्र 39 वर्ष के आयु में ही पूरे विश्व को अपना संदेश दे चुके थे जिसे हम आज उनकी 118वीं पुण्यतिथि पर याद कर रहे है। अत: आज हमें अपने बच्चों को वही संस्कार देने होंगे जो स्वामी जी ने हमें प्रदान किया ताकि हमारे बच्चे भी विश्व में भारत का मान बढ़ाते रहे। अध्यक्ष मुरारी लाल केडिया ने कहा कि स्वामी जी भी हम सभी के तरह एक इंसान थे पर उन्हों ने अपने सेवा भाव व कठीन तपस्या के बल पर पूरे विश्व जो अपनी छाप छोड़ी उस पर आज पूरा विश्व शोध कर रहा है। भाजपा नेता मुन्ना खरवार ने उनका संस्मरण सुनाते हुए कहा कि स्वामी जी जब विदेश में किसी कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे थे उस दौरान जब वहां कि महिला ने उनसे आग्रह किया था कि आ मुझसे शादी कर लो और मै अपके जैसा अपना बच्चा चाहती हूं तो स्वामी जी ने कहा माता फिर इतना लंबा इंतजार किस बात का मै आज आपके शरण में हूं आपका बच्चा आपको अभी मिल गया ये कहकर उन्हों ने भारतीय सभ्यता का जो परिचय दिया उससे सभी लोग स्तब्ध रह गए। इसमें अभिषेक खंडेलवाल, बृजेंद्र पांडेय, विजय राय, प्रियंका राय, संगीता यादव, प्रीति आदि शामिल थे।

