मिसाल-ए-मऊ

मऊ के रवि श्रीवास्तव को दिल्ली में मिला ‘प्रिंट श्री’ 2023 पुरस्कार

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार में प्रकाशन अधिकारी व मऊ नगर के सहादतपुरा निवासी रवि श्रीवास्तव, को भारत के प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग उद्योग के विकास और कल्याण हेतु प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धियां एवं प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करते हुए पुरस्कार समिति द्वारा वर्ष 2023 के लिए ‘प्रिंट श्री’ पुरस्कार प्रदान मिला है।
इस संदर्भ में यह उल्लेखनीय है कि ऑफसेट प्रिंटर्स एसोसिएशन (ओपीए ) द्वारा प्रदान किया जाने वाला यह पुरस्कार प्रिंटिंग, पैकेजिंग एवं इनोवेशन के क्षेत्र में बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है।

श्री रवि श्रीवास्तव प्रेरणा और नवीन तकनीकी पहलों के धनी हैं। इन्होनें अपने जीवन का मूल्यवान समय और ऊर्जा प्रिंटिंग क्षेत्र से जुड़े पूर्व छात्रों में विशेषरूप से समन्वय स्थापित करने के लिए समर्पित किया है । श्री श्रीवास्तव नॉर्दर्न रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी (NRIPT) से प्रिंटिंग टेक्नोलॉजिस्ट साथ में पोस्ट ग्रेजुएट, एम बी ए हैं , आपने प्रिंटिंग और पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में बी.टेक भी किया हुआ है। श्रीवास्तव कालांतर में प्रिंट मीडिया से जुड़े रहे हैं और आप 19 से भी अधिक वर्षों तक ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया ग्रुप’ तथा लगभग 11 वर्षों तक ‘द मेल टुडे न्यूज पेपर’ (इंडिया टुडे ग्रुप) में प्रोडक्शन हेड भी रहे हैं ।
श्री रवि श्रीवास्तव ने प्रिंटिंग से सम्बंधित जानकारी के प्रचार-प्रसार तथा प्रिंटिंग को व्यवसाय  के रूप में अपनाने की दिशा में उल्लेखनीय भूमिका निभाई। रचनात्मक गतिविधियों को सहयोग करने की दिशा में आपके कार्यकलाप एवं सराहनीय प्रयासों को प्रिंटिंग जगत से जुड़े व्यक्तियों द्वारा सराहना की जाती है । प्रिंटिंग उद्योग क्षेत्र में आपकी प्रतिबद्धताओं के परिणाम स्वरूप, आपकी पहचान प्रिंट लीडर के रूप में की जाती है। भारतीय प्रिंटिंग उद्योग आपका अत्यधिक ऋणी है, चूंकि, आपके विशेष  प्रयासों के फल स्वरुप ही भारत में प्रिंट शिक्षा नई ऊँचाइयों को छू रही है।
ओपीए की ओर से, श्री अनुभव शिक्षार्थी ने कहा कि ऑफ़सेट प्रिंटर्स एसोसिएशन द्वारा रवि श्रीवास्तव को सम्मान प्रदान किया है, भारत के प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग उद्योग के विकास और कल्याण हेतु  प्रतिष्ठित व्यक्तित्व के रूप में उत्कृष्ट उपलब्धियां एवं प्रदर्शन को मान्यता प्रदान करते हुए, आपको पुरस्कार समिति द्वारा वर्ष 2023 के लिए ‘प्रिंट श्री’ पुरस्कार प्रदान करने की सिफारिश की गई है। श्री श्रीवास्तव को सम्मान प्रदान करते हुए यह संस्था प्रिंटिंग उद्योग से जुड़े सभी लोगों द्वारा आभार व्यक्त कर रहा है।

प्रतिष्ठित “प्रिंट श्री” ट्रॉफी प्रदान करते हुए, आल इंडिया फेडरेशन ऑफ़ मास्टर्स प्रिंटर्स के पूर्व अध्यक्ष और इस अवसर के मुख्य अतिथि गोविंद भार्गव ने ओपीए की गतिविधियों की सराहना की साथ ही, अन्य संस्थाओं को भी ओपीए के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया । एनआरआई पीटी के परिसर में इस समारोह को आयोजित करने हेतु श्री शिक्षार्थी लगभग 1000कि.मी. की यात्रा की, उन्होंने कहा कि कभी किसी अन्य संस्था में ऐसी प्रतिबद्धता नहीं देखी। यह भी कहा कि प्रिंटिंग जगत में कार्य करने की दिशा में, ओपीए हमेशा ही अग्रसर रहता है । छात्रों के लिए प्रिंट प्रतियोगिता आयोजित करते हुए आप भारत में प्रिंट शिक्षा को बढ़ावा दे रहे हैं । साथ ही,योग्य प्रतिभाओं को सम्मानित करते हुए  प्रतिभा और प्रतिभा को पहचानने वालों के बीच की दूरी को भी मिटा रहे हैं । उन्होंने कहा, मुझे इस प्रमुख संस्थान का पूर्व छात्र होने पर वास्तव में आज अत्यधिक गर्व महसूस हो रहा है।

 

डॉ सचिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र, संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के साथ रवि श्रीवास्तव 

डॉ सचिदानंद जोशी, सदस्य सचिव, इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय कला केंद्र ने रवि श्रीवास्तव का आभार प्रकट किया। साथ ही, प्रतिष्ठित ‘प्रिंट श्री अवार्ड’ 2023 प्राप्त करने पर उन्हें बधाई दी । उन्होंने यह भी बताया कि, रवि श्रीवास्तव संगठन के लिए उत्तम कार्य कर रहे हैं।

इस मान्यता के लिए ओपीए को धन्यवाद देते हुए, रवि श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में प्रो. कमल मोहन चोपड़ा, अध्यक्ष वर्ल्ड प्रिंट कम्युनिकेशन फोरम (डब्ल्यूपीसीएफ ) के प्रिंटरों के बीच नेटवर्किंग और युवा पीढ़ी को प्रिंटिंगक् क्षेत्र को करियर के रूप में अपनाने के लिए किये गए प्रयासों की सराहना भी की । इस मान्यता के साथ अब मुझे प्रिंटिंग क्षेत्र और प्रिंटिंग शिक्षा की दिशामें  और अधिक दृढ़ता से कार्य करना होगा । उन्होंने कहा कि इस सम्मान केलिए ओपीए की प्रबंध समिति का मैं अत्यधिक आभारी हूं।

रवि श्रीवास्तव को यह सम्मान मिलने पर मऊ के लोगों ने भी ख़ुशी व्यक्त की है ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय, महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह, मान्यता प्राप्त पत्रकार समिति के ज़िलाध्यक्ष प्रवीण राय, महामंत्री आनन्द कुमार, पत्रकार संजय दूबे, सम्पूर्णानन्द दूबे, कल्याण सिंह, हरिओम राय, सुनील दूबे सोनू आदि ने बधाई दी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *