स्पोर्ट्स कालेजों में आन लाईन प्रवेश हेतु करें आवेदन
मऊ। जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश कुमार सब्बरवाल ने बताया कि उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेज सोसायटी, लखनऊ के अधीन संचालित स्पोर्ट्स कालेजों में वर्ष 2023-24 में कक्षा-06 में प्रवेश हेतु आन लाईन प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया दिनांक 06 जून 2023 को सचिव, प्रबन्ध समिति उ0प्र0 स्पोर्ट्स कालेज , लखनऊ द्वारा प्रारम्भ की गयी है। आन लाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी बेबसाईट Http:// khelsathi.in/application/onlineAdmission अथवा कालेज बेबसाईट sportscollegelko.in उपलब्ध कराये गये लिंक को सेलेक्ट करके निर्धारित प्रकिया करके आवेदन करेगा। अभ्यर्थी दिये हुए क्यू0आर0कोर्ड को स्कैन करके पंजीकरण विंडो पर सीधा जायेगा। आनलाईन आवेदन करने हेतु अभ्यर्थी को फोटो, अभ्यर्थी के हस्ताक्षर, कक्षा-5 की मार्कसीट, आधार कार्ड अथवा रजिस्टार द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण पत्र अथवा स्कूल के प्रधानाचार्य, द्वारा निर्गत जन्मतिथि प्रमाण पत्र की छायाप्रति होनी चाहिए।
सर्वप्रथम अभ्यर्थी उपरोक्त लिंक पर जाकर पंजीकरण करेगा, तदोपरान्त मोबाईल नम्बर/ ईमेल पर ओ0टी0पी0 तथा लॉग इन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होगा। अभ्यर्थी उसी लाग इन आईडी पासवर्ड से लाग इन करके नवीन पासवर्ड बनायेगा। तत्पश्चात् नये पासवर्ड से पुनः लाग इन करके फार्म भरेगा। अभ्यर्थी आन लाईन फार्म एप्लिकेन्ट डिटेल, एजुकेशन क्वालिफिकेशन, एड्रेस(पता), डाक्यूमेन्ट अपलोड, घोषणा तथा अन्त में आनलाईनरू0 200/- पेमेन्ट करेगा। पेमेन्ट के उपरान्त अभ्यर्थी अपना फार्म एवं पेमेन्ट स्लिप प्रिन्ट करेगा। अभ्यर्थी आवेदन करने हेतु अपने ऑनलाईन फार्म के साथ आयु (आधार /जन्मतिथि प्रमाण पत्र) एवं शिक्षण (कक्षा-5 की मार्कशीट ) के प्रमाण पत्र की छायाप्रति संलग्न कर सम्बन्धित खेल की प्रारम्भिक चयन परीक्षा में निर्धारित तिथि एवं समय पर प्रतिभाग करेगा।