उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ ने दिया धरना, 9 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन DM के माध्यम से CM को भेजा

मऊ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद मऊ द्वारा प्रदेशीय नेतृत्व के आह्वान पर शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर लंबित नौ सूत्री मांगों तथा जनपदीय समस्याओं के निस्तारण हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक, मऊ के कार्यालय पर धरना दिया गया। 9 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्य मंत्री उ0 प्र0 सरकार को सम्बोधित था , जिलाधिकारी मऊ के माध्यम से प्रेषित किया गया। शिक्षकों की प्रमुख मांगे पुरानी पेंशन योजना की पुनः बहाली, तदर्थ शिक्षको का विनियमितीकरण, वित्त विहीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को ट्रेजरी के द्वारा सम्मानजनक मानदेय, ऑनलाइन ट्रांसफर की प्रक्रिया का सरलीकरण, विषय विशेषज्ञ शिक्षकों की प्रथम सेवा को
जोड़ते हुए उनको सेवालाभ देना, कम्प्यूटर अनुदेशकों को शिक्षक के रूप में समायोजन सहित जनपद स्तरीय विभिन्न प्रबंधन तंत्र द्वारा शिक्षकों का शोषण आदि समस्याएं धरना का कारण बनी।धरने को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री चेत नारायण सिंह ने कहा कि आज फिर शिक्षकों को 1968 के शिक्षक आंदोलन की भांति संगठित होकर आंदोलन करने की आवश्यकता है जिससे की पुरानी पेंशन की बहाली और तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण कराया जा सके। उन्होंने एनपीएस को नान प्रोफिटेबल,नान परमानेंट,नान पेयेबल एवं नान पेंशनेबल स्कीम का नाम देते हुए ‘एनपीएस गो बैक’ का नारा बुलंद किया।
संगठन के प्रदेशीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह ने संगठन के संघर्ष का लंबा इतिहास बताया एवं शिक्षक एकता का आह्वान किया। मंडल अध्यक्ष डॉक्टर राकेश सिंह ने मंडल की विभिन्न समस्याओं तथा मऊ जिलाध्यक्ष श्री शैलेश सिंह ने जनपद की विभिन्न समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए उसके निराकरण के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मऊ से शीघ्र समाधान की मांग की तथा उन्हें समस्याओं का एक मांग पत्र सौंपा गया। पूर्व जिला मंत्री राघवेंद्र सिंह ने प्रदेश के शिक्षकों को शोषण से बचाने के लिए धरने माध्यम से यह माँग किया कि सरकार नव नियुक्त शिक्षकों को सीधे DIOS कार्यालय में ज्वाइन कराने की व्यवस्था करे और प्रबन्धकों द्वारा शिक्षकों का शोषण बंद हो। धरने में जनपद की एक शिक्षिका के साथ हुए दुर्व्यवहार की निंदा की गई तथा शिक्षिका को न्याय एवं सुरक्षा की मांग की गई। धरने को प्रदेश उपाध्यक्ष श्री के पी सिंह ,प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अश्विनी तिवारी ,आजमगढ़ जनपद के अध्यक्ष राजेश राय , बलिया के जिलामंत्री रामबिलास यादव, प्रदेशीय संरक्षक मंडल के सदस्य रामजन्म सिंह, शिव मूरत यादव रवि यादव मऊ जनपद के उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह डॉक्टर भूपेंद्र वीर सिंह, अवनीन्द्र सिंह जयनारायण पांडेयआदि ने सम्बोधि किया। प्रधानाचार्य श्री दिवाकर राय शर्मा, डॉक्टर जितेंद्र राय, उपेन्द्र राय, राजेश सिंह, अशोक सिंह, प्रभाकर वर्मा सहित सैकड़ों शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया।संचालन जिला मंत्री धनन्जय सिंह ने किया।