आकांक्षा समिति ने बालिका विद्यालय को दिया दो एयर कूलर
आकांक्षा समिति ने छात्रों के हित में काबिले तारीफ पहल की है… कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कोपागंज की छात्राओं को गर्मी से राहत देने के लिए आकांक्षा समिति की तरफ से…बालिका विद्यालय को दो एयर कूलर दिया गया है…कुछ महीने पहले ही आकांक्षा समिति की अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी की पत्नी प्रीति मिश्रा ने अन्य सदस्यों के साथ विद्यालय का निरीक्षण किया था। और इस दौरान गर्मी में छात्राओं की परेशानियों को देखते हुए समिति ने एयर कूलर उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया था। जिलाधिकारी आवास पर आयोजित आकांक्षा समिति की बैठक में श्रीमती प्रीति मिश्रा ने विद्यालय के वार्डन को एयर कूलर सौंपे।