शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर डीएम मऊ को ज्ञापन
मऊ में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, ABVP कार्यकर्ताओं ने स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों और माध्यमिक विद्यालयों में अनियमितताओं को लेकर शिकायत की। साथ ही बिना मान्यता के चल रहे स्कूलों को तत्काल बंद करने की मांग की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों में दिए जा रहे मिड डे मील की खराब गुणवत्ता का मुद्दा भी उठाया। कार्यकर्ताओं ने कॉन्वेंट और सीबीएसई स्कूलों में हर साल बढ़ते शुल्क पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही पुस्तकों और ड्रेस कोड में लगातार बदलाव पर भी आपत्ति जताई। निजी स्कूलों में हर साल लिए जा रहे प्रवेश शुल्क को भी रोकने की मांग की।