अपना जिला

टैक्स बार एसोसिएशन की बैठक में अधिवक्ताओं ने रखी कई मांग, सीएम को भेजेंगे पत्र

मऊ। राज्य विधिज्ञ परिषद उत्तर प्रदेश प्रयागराज के आह्वान  पर टैक्स बार एसोसिएशन की एक बैठक राज्य कार्यालय स्थित अधिवक्ता कक्ष में संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुई हुई। जिसमें 5 सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को डिप्टी कमिश्नर राज्य करके माध्यम से प्रेषित किया गया । इसके पश्चात स्वर्गवासी मोहिनी तोमर की आत्मा की शांति हेतु 2 मिनट मौन रख प्रार्थना की गई । बैठक में प्रस्ताव पास कर मुख्यमंत्री योगी से मोहनी तोमर के हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी के साथ ही घटना का पर्दाफाश किया जाए। अधिवक्ता के आश्रितों को एक करोड रुपए की धनराशि आर्थिक सहायता राज्य सरकार प्रदान करें संघ के महामंत्री अमरेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा कि अधिवक्ता के किसी एक आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान की जाए अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए साथ ही वैट पंजीयन की भांति जीएसटी पंजीयन में भी अधिवक्ताओं को सत्यापन करने का अधिकार प्रदान किया जाए । ज्ञापन सौंपने वालों में इशरत कमाल आजमी दीनानाथ शाह शिवानंद चौबे बृजेश कुमार सिंह अलाउद्दीन बादशाह सिराजुद्दीन बृजेश कुमार हेमंत कुमार विजय शंकर योगेंद्र कुमार प्रजापति संजय कुमार शिवाजी सिंह संजय श्रीवास्तव संजय कायस्थ अमरनाथ चौहान सुभाष चंद्र यादव इत्यादि उपस्थित रहे।

Screenshot

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *