मऊ के शिवम को B-Tech ME में स्वर्ण पदक मिलने पर राज्यपाल ने भेजा बधाई पत्र

@ रूपेन्द्र भारती/आनन्द कुमार… घोसी। मऊ के एक और होनहार ने अपनी शिक्षा की बदौलत मऊ का नाम रौशन किया है। शिक्षा के प्रति अति पिछड़े क्षेत्र के युवाओं में जो ललक पैदा हो रही है भले ही शासन व प्रशासन की ओर से मऊ में शिक्षा को लेकर कोई विशेष योगदान नहीं मिल रहा लेकिन मऊ के युवा अपनी मेहनत, लगन व काबलियत की बदौलत मऊ का मस्तक ऊंचा कर रहे हैं। और किसी युवा को इसी कामयाबी पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल का बधाई पत्र मिले तो फिर क्या कहना।
मऊ जनपद के घोसी तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा आदमपुर निवासी वीरेंद्र राय के पुत्र शिवम राय (Shivam Rai) ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी मैकेनिकल इंजीनियरिंग में कुलपति स्वर्ण पदक सम्मान में नाम आया था। यह कार्यक्रम जनवरी 2022 को आयोजित था, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सूबे की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल आंकी थी, लेकिन उसी दिन शिवम का पालिटेक्निक कालेज में लेक्चरर की परीक्षा का सेंटर गोरखपुर पड़ने के कारण, राज्यपाल के हाथों सम्मान लेने नहीं जा सका। जिसका शिवम् को आज भी मलाल है। शिवम ने मेठ विश्वविद्यालय में मऊ का झण्डा बुलन्द तो किया लेकिन उस ऐतिहासिक कार्यक्रम का हिस्सा न बन सका।
शिवम राय भले ही उस कार्यक्रम में नहीं जा सके। लेकिन उनके स्वर्ण पदक मिलने के विशेष सफलता पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने उन्हें बकायदे पत्र लिखकर बधाई संदेश भेजा है। राजभवन, लखनऊ से 30 मई 2022 को जारी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का पत्र डाक विभाग द्वारा शिवम् के परिवार को 07 जून 2022 को मिला है। राज्यपाल ने पत्र में लिखा है कि मेरी शुभकामना है। भविष्य में आप सतत प्रयास जारी रखेंगे, और अपने लिए जो लक्ष्य निर्धारित किया है उसे प्राप्त करते हुए देश का गौरव बढ़ाएंगे। हम आपके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। एक बार पुनः शिवम के परिजन इस उपलब्धि पर परिवारजनों और गाँव मे खुशी का माहौल व्याप्त है। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने इस उन्हें बधाई प्रेषित कर उज्जवल भविष्य की कामना की है।
शिवम राय पुत्र वीरेंद्र राय को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा शैक्षिक सत्र 2020-21 में शिवम राय की प्रारंभिक शिक्षा कोपागंज स्थित रामजन्म पब्लिक स्कूल एवं इंटरमीडिएट लिटिल फ्लावर चिल्ड्रेन स्कूल मऊ से करने के बाद चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी मैकेनिक इंजीनियरिंग कर वर्तमान में एकेटीयू विश्वविद्यालय लखनऊ से एमटेक कर रहे हैं। इस सफलता का श्रेय परिश्रम एवं लगन के साथ ही माता पिता एवं सेवानिवृत अध्यापिका अपनी बुआ शारदा राय को दिया है।
बधाई देने वालों में मयंक राय, राजेश राय, प्रभाकर सिंह रामऊदार राय, वकील यादव, प्रधान मार्कण्डेय राय, प्रधान बृजेश राय आदि शामिल रहे।

Congrats
जिले की इस प्रतिभा को स्नेहिल बधाई
बहुत बहुत बधाई शिवम जी व उनके परिजन को साथ ही साथ #अपनामऊ की टीम को भी इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित करने हेतु धन्यबाद ।
Many many congratulations
And I also from Mau
My brother…you was..you are and you will always be an inspiration for us.
Many Many Congrats for this huge achievement..
🙏🙏