मऊ में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में छय रोगियों के स्वास्थ्य को लेकर गोष्ठी
मऊ । मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में छय रोगियों के स्वास्थ्य को लेकर आयोजित क्षय रोगी एवं उनके संरक्षण विषयक आयोजित गोष्ठी को संबोधित करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश अग्रवाल ने कहा कि क्षय रोगियों के लिए सहयोग देना एक पुनीत कार्य है ।

इसके लिए जन-जन को आगे आने की जरूरत है उन्होंने जनपद के चिकित्सकों का आह्वान किया कि क्षय रोगियों की मदद के लिए आगे आए और उनकी पीड़ा को कम करने का प्रयास करें सरकारी स्तर पर दवाएं दी जा रही हैं। रोगियों को नियमित रूप से दवाओं का सेवन करना चाहिए तभी उन्हें मुक्ति मिल पाएगी। रेड क्रॉस सोसाइटी के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर एसएन खत्री ने क्षय रोगियों को नियमित दवाएं लेने, शुद्ध हवा, पानी और प्राणायाम करने का संदेश भी दिया।

शुक्रवार को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जनपद मऊ द्वारा गोद लिए गए 21 क्षय रोगियों को सीएमओ ऑफिस के सभागार में पुष्टाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से देव भास्कर तिवारी उपसभापति, इंजीनियर वीरेंद्र महासचिव, डॉ. जीसी पाठक जिला क्षय रोग अधिकारी, मोहम्मद तय्यब पालकी कोषाध्यक्ष, रमाकांत पांडेय, शमीम अहमद एवं प्रदीप सिंह ने क्षय रोग के कारण एवं निवारण पर विस्तार से चर्चा की और पुष्टाहार वितरित किया। लोगों ने एक स्वर में मऊ जनपद को क्षय रोग से मुक्त कराने का संकल्प लिया और कहा कि प्रतिमाह हम पुष्टाहार वितरित करते रहेंगे।
अंत में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सभी को नशा उन्मूलन की शपथ भी दिलाई गई। रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव वीरेंद्र इंजीनियर ने सभी के प्रति आभार जताया।