अपना जिला

राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत मऊ का जिला सम्मेलन 06 अप्रैल को

मऊ। राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत, मऊ की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक रविवार को आहूत की गई जिसमें कार्यकारिणी के सभी साथी गायघाट, शिव मन्दिर पर उपस्थित हुए। बैठक में राष्ट्रीय पत्रकार संघ भारत का जिला सम्मेलन अप्रैल माह की 06 तारीख को होना सुनिश्चित हुआ है तथा एक बार फिर से संगठन को किस प्रकार मजबूती प्रदान की जाए, जिससे संगठन के साथियों के साथ न्याय हो सके, पर चर्चा की गई‌‌। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के इस निर्देश से भी अवगत कराया गया कि जिले का कोई भी पदाधिकारी यदि लगातार 03 बैठकों में अनुपस्थित रहता है तो उनका पद संगठन के किसी अन्य साथी को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
बैठक में जिलाध्यक्ष दीवान चंद गौतम, जिला प्रभारी रामसूरत राजभर, जिला उपाध्यक्ष जयन्त प्रताप सिंह, आदर्श कुमार सिंह, संतोष कुमार यादव, कैलाश चंद, कार्यालय प्रभारी श्याम कुमार राजभर, सूचना मंत्री रविंद्र दास, जिला मीडिया प्रभारी मनोज कुमार, जिला सहसंयोजक चंदन कुमार, सह मंत्री कमलेश कुमार, जिला प्रवक्ता अरविंद कुमार, सलाह मंत्री राधा कृष्ण, सदस्य धर्मेंद्र कुमार मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *