Uncategorizedअपना जिला

लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल में विजय शंकर यादव की प्रतिमा लगी, लोगों ने किया नमन्

मऊ। लिटिल फ्लावर इंटरनेशनल स्कूल, खालिसपुर मऊ के संस्थापक स्वर्गीय विजय शंकर यादव की दूसरी पुण्यतिथि, स्मृति एवं प्रेरणा दिवस के रूप में मनाया गया, जिसमें मुख्य अतिथि ललित कुमार कपिल (क्षेत्रीय अधिकारी, सीबीएसई बोर्ड, प्रयागराज) विशिष्ट अतिथि किरनजीत सिंह (शहीद ए आजम भगत सिंह के भतीजे) तथा कार्यक्रम के अध्यक्ष अरशद जमाल (नगर पालिका अध्यक्ष मऊ), श्रीमती विनीता पाण्डेय (लोकपाल मऊ) साथ ही मऊ के सभी प्रतिष्ठित डॉक्टर तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
गाजीपुर, बलिया, आजमगढ तथा मऊ जनपदों के सीबीएसई बोर्ड स्कूल मैनेजर एसोसिएशन भारत के सदस्य, जनपद के प्रतिष्ठित स्कूलों के सारे प्रबंधक, लिटिल फ्लावर ग्रुप के सभी शाखाओं के प्रबंधक तथा सभी प्रधानाचार्य उपस्थित थे। रोटरी क्लब के सारे सदस्य तथा पत्रकार बन्धु भी उपस्थित थे।
बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम ने दर्शकों का मनमोह लिया। कार्यक्रम के बीच में ही प्रबंधक की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथियों द्वारा किया गया।कार्यक्रमों में विद्यालय के संस्थापक की स्मृति को रेत के माध्यम से निरूपित करने की कला दर्शकों का मन मोह लिया जिसमें उनके जीवन के सारे वृतांत दिखाए गए थे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शहीद ए आज़म भगत सिंह के जीवन पर आधारित नाटक जो पीयूष मिश्रा के द्वारा लिखा गया था इस नाटक को विद्यालय के बच्चों द्वारा राजीव मिश्रा ने तैयार करवाया था।
इस नाटक के दौरान दशकों से भरा खचाखच पंडाल देशभक्ति के रंग में रंग कर सराबोर बोर हो गया और सारे दर्शकों के मुख से भारत माता की जय और इंकलाब जिंदाबाद के नई गूंजने लगे। भगत सिंह के फांसी के दृश्य में सबकी आंखें नम हो गई थी।
वर्तमान में विद्यालय प्रबंधक मुरलीधर यादव द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो बच्चियों को गोद लिया गया, जिसमें उनके पढ़ाई लिखाई से संबंधित सारा खर्च प्रबंधक द्वारा दिया जाएगा, जब तक उनकी पढ़ाई चलती रहेगी इतना ही नहीं आवश्यकता पड़ने पर उनकी शादी में मदद का भी आश्वासन दिया।
विद्यालय प्रबंधक मुरलीधर यादव द्वारा घोषणा की गई कि विद्यालय 12वीं तक सीबीएसई बोर्ड का होते हुए भी कक्षा 5 तक कैंब्रिज इंटरनेशनल बोर्ड की मान्यता प्राप्त करने वाला जिले का पहला स्कूल है।
कार्यक्रम में के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती जीता लेप्चा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *