डा. खत्री की तबीयत खराब, सहारा में भर्ती, डा. संजय सिंह लखनऊ पंहुच लिए हालचाल

मऊ। रोटरी क्लब के अध्यक्ष डा0 संजय सिंह ने शनिवार को लखनऊ पंहुच मऊ आईएमए के पूर्व अध्यक्ष व रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष रोटेरीयन डा0 एस0एन0 खत्री से मिलने सहारा हास्पिटल लखनऊ के आई0सी0यू0 में पहुचे वहॉ डा0 संजय सिंह ने डा0 एस0एन0 खत्री के स्वास्थ्य की स्थिति को देखा तथा उनका उपचार कर रहे चिकित्सक डा0 स्वदेश व डा0 मनोज कुमार से भी उनके सेहत के बारे में जानकारी लिये। डा0 सिंह ने कहा कि डाक्टर्स ने बताया कि डा0 खत्री इलाज चल रहा है और जितना भी अच्छा से अच्छा इलाज हो सकता वो डा0 खत्री को दिया जाएगा। डा0 सिंह ने कहा कि पूरा रोटरी क्लब व आई0एम0ए0 मऊ डा0 खत्री के बहुत जल्दी स्वस्थ होने कि कामना करता है।



