अपना जिला

रेल अधिकारी IRPFS एस. चौहान BEST PCSC BLW के सम्मान से सम्मानित

वाराणसी। सावन के महीने में काशी की महत्ता और बढ़ जाती है, ऐसे में वाराणसी में काशी की धरती पर सावन के महीने में अगर किसी का सम्मान हो तो उसका कद और बढ़ जाता है और ऐसा ही हुआ वाराणसी के BLW ( DLW ) में भारतीय रेल के अति वरिष्ठ IRPFS अधिकारी आर एस चौहान ( IRPFS – 1989 बैच ) के साथ। आपको निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा MEMBER NRUCC RLY BOARD सतीश मिश्र ” बाबा ” ने माल्यार्पण कर , अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह प्रदान कर ” BEST PCSC / DLW के सम्मान से सम्मानित किया ।
श्री बाबा कहा कि श्री चौहान काफी बड़ा व्यक्तित्व व कृतित्व है, उनकी ईमानदारी, कर्मठता जगजाहिर है ।
भारतीय रेल के दमदार शानदार ईमानदार IRPFS अधिकारियों में आपकी गिनती होती है ।
सम्मान समारोह में चार चांद लगाने का काम निर्भया सेना की मार्गदर्शक मंडल की अति वरिष्ठ सदस्य BHU के संस्कृत विभाग की पूर्व अध्यक्ष व स्टेशन सलाहकार समिति बनारस की सदस्य, निर्भया सेना के राष्ट्रीय महासचिव सह रेल व नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार के सदस्य शिशिर कुमार सिंह , सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह स्टेशन सलाहकार समिति प्रयागराज के सदस्य, सेना की राष्ट्रीय सचिव महिला प्रकोष्ठ श्रीमती रिंकी सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य श्रीमती संगीता सिंह , बिहार के कैमूर के चैनपुर प्रखंड के ख़रीगावां ( लोदीपुर ) के प्रभारी डॉ राजीव रंजन, जिलाध्यक्ष वाराणसी श्री राजेश कुमार , नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ श्रीमती विद्योत्तमा सिंह, प्रियंका खंडेलवाल, गौरव चौरसिया आदि विशेष रूप से उपस्थित थे।
सभी उपस्थित सम्मानित जनों ने पवित्र अंतर्मन से श्री चौहान की तारीफ की व अपना हर संभव सहयोग प्रदान करने को बात की । साथ ही बाबा ने श्री चौहान को सम्मानित करते हुए यह घोषणा किया है कि प्रत्येक वर्ष की भांति निर्भया सेना की वार्षिक पत्रिका का नाम ” रेलवे सुरक्षा बल सम्मानहोगा जो भारतीय रेल के रेलवे सुरक्षा बल ( RPF ) को समर्पित होगा
बाबा ने यह कहा कि श्री चौहान को सम्मानित करने के बाद आज से 1 वर्ष तक साल तक विशेष रूप से IRPFS व RPF के आदर्श लोगों को निर्भया सेना सम्मानित करेगी
विदित हो कि बाबा के बेहद मधुर व मजबूत रिश्ते है RPF के साथ है । निःसंदेह आगामी 3 जून 23 को उक्त पत्रिका RPF के लिए ऐतिहासिक प्रभाव छोड़ेगी ।
बाबा जी ने श्री चौहान से विशेष आग्रह किया आप अपने सेवाकाल के समापन पर निर्भया सेना को जॉइन कर RPF के साथ ही देश की आधी आबादी के लिए संबल बनेंगे ।
इस बड़े प्रसन्न मन से विश्वास दिलाया कि मैं अपने सेवाकाल की समाप्ति पर निश्चित ही निर्भया सेना को जॉइन करूंगा ।
आपने यह भी कहा कि सच्चे मन से बिना किसी लाभ व स्वार्थ से किया जा रहा कार्य ही निर्भया सेना को कम समय में राष्ट्रीय पहचान दिलाया है , मैं दावे के साथ कह सकता हूँ कि खास तौर भारतीय रेल के महिला रेल यात्रियों के लिए बड़ा संगठन है जो अपने परिचय के लिए मोहताज नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373