रचनाकार

राज भाषा सुंदर बिंदी हमारी हिन्दी

राज भाषा भारत माता की सुन्दर बिंदी है
तभी तो मनाते हैं हम दिवस हिंदी है

चाहे मराठी हो या फिर सिंधी
प्यारी हैं सभी को राष्ट्रभाषा हमारी हिंदी है

हिन्दू, मुस्लिम सिख ईसाई
हिंदी मे सभी हे भाई भाई

मुग़ल आए, अंग्रेज आए राज भाषा
हिंदी ने सभी को हे भगाए

राज भाषा हिंदी से हमारा पुराना नाता है
हिंदी कविता हमे बहुत ही भाता है

14 सितंबर जब आता है
राष्ट्रभाषा हिंदी का उत्सव मनाते हैं

भारतेंदु, प्रेमचंद ने राज भाषा हिंदी को सराहा है
कवि निराला का अंदाज बहुत ही पुराना है

हमने यह बात दोहराया है
राज भाषा
हिंदी हमारी 1200 साल पुरानी है

राज भाषा हिंदी पर मीडिया की छाया है
पूरे विश्व पर राज भाषा का सुंदर रंग फैलाया है

जागते सोते दिल में हमारे हिन्दी है
राज भाषा भारत माता की सुंदर बिंदी है

डॉ गुलाब चंद पटेल
कवि लेखक अनुवादक
Mo 8849794377

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *