प्रो. रवीन्द्र मिश्र बने टाउन पीजी कालेज बलिया के प्राचार्य

मऊ। मर्यादा पुरुषोत्तम पीजी कालेज भुडसुरी रतनपुरा मऊ में समाज शास्त्र विषय के प्रोफेसर एवं प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र नाथ मिश्र उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग द्वारा चयनित होकर दिनांक 10 /08 /2022 को श्री मुरली मनोहर टाउन पी जी कालेज बलिया में प्राचार्य पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया। कार्यभार संभालने के बाद प्राचार्य प्रो रवीन्द्र नाथ मिश्र ने प्राध्यापक गण एवं शिक्षणेतर कर्मचारी गण को सम्बोधित करते हुए कहा कि उच्च शिक्षा के मानकों पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। नयी शिक्षा नीति 2020 के विविध पाठ्यक्रमों को लागू करना और तदनुसार पठन-पाठन व्यवस्थित करना प्राथमिकता रहेगी। स्थाई प्राचार्य पाकर महाविद्यालय परिवार प्रफुल्लित है।