सीडीए पेंशन स्पर्श की नाकामियों से हजारों पूर्व सैनिकों की चल रही पेंशन हुई बंद
० पूर्व सैनिकों में आक्रोश, सरकार से हस्तक्षेप की गुहार

प्रयागराज। वीर सेनानी पूर्व सैनिक कल्याण समिति प्रयागराज के तत्वावधान में श्याम सुंदर सिंह पटेल के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों की एक बैठक तपोवन पार्क प्रयागराज में हुई जिसमें पूर्व सैनिकों ने बताया कि अभी तक सीपीपीसी बैंक द्वारा खाते में समय से पेंशन आ जाती रही लोगों ने अपना जीवन प्रमाण पत्र भी नवंबर दिसंबर में जमा कर दिया है लेकिन जब से सीडीए पेंशन स्पर्श प्रयागराज एजेंसी ने सीपीपीसी की जिम्मेदारी ले ली है उससे काम ठीक नहीं हो रहा और अचानक कई पूर्व सैनिकों की पेंशन मार्च-अप्रैल की रोक दी गई जिससे वह परेशान है। वे आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं ऐसे हजारों पूर्व सैनिक परेशान हैं जबकि पूर्व सैनिक पेंशनर्स की कोई गलती नहीं है यह स्पर्श की नाकामी से लोग तंग है सरकार एवं सीडीए स्पर्श विभाग से हम पूर्व सैनिकों की मांग है कि इसे तत्काल ठीक किया जाए व रोकी गई पूरी पेंशन मई माह में लगा दी जाए नहीं तो हम सभी पूर्व सैनिक धरना प्रदर्शन व सीडीए स्पर्श कार्यालय के घेराव करने की के लिए मजबूर होंगे यह हम सब की मांग है मांग करने वाले प्रमुख लोगों में श्याम सुंदर सिंह पटेल, आईसी तिवारी, डी पी एन सिंह ,जी यादव, यश एन मिश्रा, सी एल सिंह,आर एस उत्तम, भूपेश ,मोहम्मद शाहिद उस्मानी, नरोत्तम त्रिपाठी, सुरेश चंद्र, एसपी श्रीवास्तव, सुशील कुमार, रजनी वर्मा, मंजू सिंह आदि बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक शामिल रहे अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन श्याम सुंदर सिंह पटेल ने किया और लोगों को विश्वास दिलाया कि इस पर शीघ्र कार्यवाही होगी और आप सब को पेंशन जरूर मिलेगी