अपना जिला

नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन के तत्वावधान में ईद मिलन का आयोजन

मऊ। नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन नीमा के तत्वावधान में क्यारी टोला स्थित एसोसिएशन के जिला सेक्रेटरी डॉक्टर शब्बीर अहमद के आवास पर ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मौलाना इफ्तिखार साहब ने कहा कि ईद का अर्थ सेवई खाना ही नहीं बल्कि यह अल्लाह के द्वारा दिया गया रोजेदारों का इनाम है। 30 दिन की तपस्या की पश्चात यह शुभ दिन ईद के रूप में रोजेदारों को ईश्वर द्वारा दिया जाता है ।इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए मौलाना खुर्शीद अहमद ने कहा कि ईद का अर्थ ही होता है प्रसन्नता । हर धर्म में खुशी मनाने के लिए पर्व होते हैं ठीक उसी प्रकार मुसलमानों के लिए भी यह ईद उल फ़ितर आता है। उन्होंने कहा कि रमजान की पूरी मास रोजे रखने के पश्चात यह खुशी का पर्व आता है इस रोजा के समय बुराई काम क्रोध लोभ मोह आदि से किनारा करने का यह जरिया बनता है। इस अवसर पर मिफ्ताउल उलूम शाही कटरा के मैनेजर मौलवी ओबैदुल्लाह साहब ने कहा कि इस्लाम का प्राथमिक उद्देश्य है की सभी लोग आपस के दुख दर्द को समझते हुए और गरीबों की सेवा और उन्हें मदद देते हुए मिलजुल कर के आपसी समरसता बनाए रखें। यह ईद का पर्व आपसी समरसता सहजता तथा सद्भावना का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि रोजा इस्लाम में खुदा को राजी और खुश करने के लिए रखा जाता है। खुदा चाहता है कि वर्ष के 11 महीने तक मनुष्य अपनी इच्छा से गुजारे परंतु एक माह यह पवित्र रमजान का माह अल्लाह की इच्छा से गुजारे ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नीमा एसोसिएशन के डॉ खुर्शीद अनवर, डॉक्टर शब्बीर अहमद, डॉक्टर हरेंद्र उपाध्याय, डॉक्टर नवीन सिंह, डॉ राम गोपाल गुप्ता, डॉ एस पी मौर्य, डॉ आशीष राय, डॉ ए के राय, डॉ सेराज अहमद, मौलाना मुनौवर, मुहम्मद शाहिद, डॉ अभिशेक उपाध्याय, मौलाना इरशाद, डॉ शाहिद कलाम समेत बहुत से लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *