बाबा साहब ने महिलाओं को संविधान में दिया है विशेष अधिकार : नर्वदा सिंह

मऊ। बुधवार को प्राथमिक विद्यालय रकौली में राष्ट्रीय युवा समता मंच व खुशहाली फाउंडेशन द्वारा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें दलित वंचित शोषित समाज के बच्चों और महिलाओं को बाबा साहब आम्बेडकर के संघर्षों के बारे में जानकारी दिया गया। गोष्ठी में शांतिभूषण जी ने बाबा साहब के जीवनी पर प्रकाश डाला। खुशहाली फाउंडेशन के फाउंडर नर्वदा ने बताया कि जो बच्चे दलित वंचित अल्पसंख्यक समुदाय से आते हैं और बाबा साहब में अपनी आस्था रखते हैं उनकी उम्र 15 से 29 वर्ष के बीच में हो, वह बच्चे किसी अभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पा रहे हैं ऐसे बच्चों का सहयोग राष्ट्रीय युवा समता मंच फेलोशिप कार्यक्रम के तहत करेगा। कार्यक्रम में चिंता भारती, शशिभूषण, आशा, रामनिवास कुमार, सुधा भारती, उषा भारती, विनय, ऋषिकेश, अनिल प्रजापति सहित सैकड़ों महिला पुरुष उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन केवीए मानवाधिकार फाउंडेशन के सचिव विकास भाई ने किया।