मधुबन में हर्षोल्लास के साथ मना हिन्दी दिवस
@ पवन कुमार पांडेय
मधुबन । स्थानीय तहसील क्षेत्र के डुमरी मर्यादपुर में हिन्दी दिवस धूमधाम से मनाया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डा राकेश कुमार तिवारी सह आचार्य बुद्धा इन्स आफ टेक्नोलॉजी गीडा गोरखपुर ने दीप प्रज्वलित कर किया ।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में मुख्य विषय हिन्दी भाषा के अतीत , वर्तमान व भविष्य के रूपरेखा पर प्रकाश डाला । उन्होंने हिन्दी भाषा को सशक्त बनाने के विभिन्न बिन्दुओं पर बात करतें हुए वर्तमान समय में हिन्दी आवश्यकता, उपयोगिता एवं संरक्षण के उपायों के विषय में अपने विचार ब्यक्त किये ।कहां कि हिन्दी एक समर्थ भाषा है और हमें इसके उपयोग पर गर्व करना चाहिए। इन्दिरा गांधी पीजी कालेज के प्रबंधक राष्ट्रकुवंर सिंह ने हिन्दी को सशक्त बनाने के लिए दैनिक जीवन में हिन्दी के प्रयोग पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम की अध्यक्षता निर्देशक डा यादवेन्द्र प्रताप सिंह ने किया । संचालन विद्याप्रकाश यादव तथा आभार मोविन अहमद ने किया ।इस अवसर पर रुखसाना खातुन, यादवेन्द्र कुमार यादव, डा अजीत कुमार, तवस्सुम अली, सत्यनारायण पांडेय, डा जहीर हसन आदि रहें ।