पतंजलि परिवार मऊ में 1 करोड़ बार सूर्य नमस्कार करने के लक्ष्य की ओर अग्रसर

मऊ। आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत की स्वतंत्रता के 75वें वर्षगाँठ के अवसर पर पतंजलि परिवार जनपद- मऊ की तरफ से जिले में 1 करोड़ बार सूर्य नमस्कार कर माँ भारती का राष्ट्र वंदना करने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक के मार्गदर्शन में भूपेंद्र राय ने पारा स्थित श्री कृष्णा इंटर कॉलेज एवं पलीगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में विद्यार्थियों सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया और बताया कि पतंजलि योगपीठ एवं विभिन्न मंत्रालयों व संगठनों के सहयोग से पूरे भारतवर्ष में 75 करोड़ बार सूर्य नमस्कार कर आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जाएगा।
अभियान की जानकारी देते हुए राजन वैदिक ने कहा कि यह कार्यक्रम हम सबके लिए एक सुनहरा अवसर पर देश की स्वाधीनता के 75वें वर्षगाँठ को धूमधाम से मनाने का। सूर्य नमस्कार के माध्यम से भारत को एक स्वस्थ भविष्य देने का।
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की वार्डेन नेहा गुप्ता का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ उन्होंने विद्यार्थियों को नियमित सूर्य नमस्कार करने के लिए प्रेरित भी किया।