खास-मेहमान

मऊ की निर्भया सेना की नसरीन फात्मा बनी स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की यौन उत्पीड़न समिति की सदस्य

मऊ। कौन कहता है आसमां में सुराख नहीं होता , एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारो। समाज के प्रति कुछ करने की इच्छा हो और निरन्तर उस पथ पर चलते रहने की अभिलाषा हो तो मंजिल जरूर मिलती है। महिलाओं के लिए समर्पित निर्भया सेना की अनुशासन समिति की चेयरमैन व राष्ट्रीय संगठन मंत्री व एनई रेलवे की जेड.आर.यू.सी.सी की सदस्य नसरीन फात्मा को केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय में केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना में यौन उत्पीड़न समिति का सदस्य बनाया गया है। फात्मा को नई जिम्मेदारी मिलने पर उनके समर्थकों, शुभचिंतकों व पूरे देश में फैले निर्भया सेना परिवार के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है। निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ” बाबा ” स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार की यौन उत्पीड़न समिति की सदस्य नसरीन फात्मा को बनाए जाने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि “भूत भावन भगवान भोले शंकर व माँ पार्वती माता की असीम कृपा से सावन के पहले सोमवार को निर्भया सेना के लिए समाज को अपना सब कुछ समर्पित कर देने वाली वीरांगना बहन सुश्री नसरीन फात्मा को भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के “केन्द्र सरकार स्वास्थ्य योजना में यौन उत्पीड़न समिति का सदस्य बनाया जाना गौरव की बात है। निर्भया सेना परिवार के बीच जैसे ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश मिश्र ” बाबा ” नसरीन फात्मा की इस नई जिम्मेदारी की बात बताई तो खुशी में झूम उठे। उन्होंने कहा कि निर्भया का हर छोटा-बड़ा युवा, बुजुर्ग नसरीन को दीदी कहता है। नसरीन ने मुझे भी राखी बांधा है , जिसका फर्ज जीवन के अंतिम सांस तक निभाउंगा । कहा कि सभी को पता है कि निर्भया सेना के ऊंचाई में इन्होंने अपने को तपा दिया है ।
श्री मिश्र ने बताया कि नसरीन देश के सबसे बड़े प्रदेश उत्तर प्रदेश व निर्भया सेना की तथा प्रभु श्रीराम व माता जानकी के पुत्र लव कुश की जन्मस्थली मऊ की रहने वाली है। निःसंदेह नसरीन के इतने बड़े पद प्राप्ति से निर्भया सेना का मान सम्मान बढ़ा है ।
इनके माध्यम से देश भर में यौन उत्पीड़ित महिलाओं को संबल प्राप्त होगा ।
इसी कड़ी में आज प्रयाजराज में अपने पत्र प्राप्ति पर पहुँची नसरीन का स्वागत एक्स आर्मी मैन विशाल मिश्रा, उत्तर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ने गुलाब का फूल देकर लेखनी प्रदान कर सम्मानित किया ।
बेहद विनम्र , आज्ञाकारी , सरल , सजग व सेना के लिए पल पल समर्पित रहने वाली वीरांगना बहन नसरीन फात्मा आज अपने परिचय की मोहताज नहीं है ।
देखन में छोटन लगे घाव ( चोट ) करे गंभीर
काया थोड़ी छोटी जरूर है पर सामाजिक ममता रूपी माया में इनका बहुत बड़ा दर्शन है ।
काश इनके जैसा बेटी – बहन भगवान मालिक सबको दें। जितना सम्मान व आदर इनका कुरान में है उससे तनिक भी कम रामायण और गीता में नहीं है ।
इन्हें निर्भया सेना में हिन्दू – मुस्लिम एकता का संगम भी कहा जाता है
आईये हम सभी निर्भया सेना परिवार के लोग इनके इस उपलब्धि पर पवित्र अंतर्मन से बधाई दें भगवान भोले शंकर व ऊपर वाले से प्रार्थना करें कि इनकी और भी ऊंचाई सातवें आसमान तक पहुंचे ।
नसरीन ने इस सम्मान व चयन का सम्पूर्ण श्रेय निर्भया सेना की ताकत व निर्भया सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ डॉ विनीत अग्रवाल व उनकी धर्मपत्नी डॉ रीतू अग्रवाल को भी दिया है ।
बहुत बहुत हार्दिक मुबारकबाद नसरीन आपने निर्भया सेना की जन्मस्थली मऊ जनपद का नाम रौशन किया
नारी शक्ति को नमन ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373