हाईवे पर खराब होकर खड़ी बस में ट्रक ने मारी टक्कर 18 की मौत, 20 गंभीर

लखनऊ-अयोध्या फोर लेन पर मंगलवार की देर रात एक भीषण हादसा हो गया। हाइवे पर खराब खड़ी बस में एक ट्रक के जबरदस्त टक्कर में 18 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घटना के बाद हाइवे पर मौत और चित्कार से सभी कांप उठे।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा से बिहार जा रही प्राइवेट डबल डेकर बस लखनऊ अयोध्या फोर लेन के रामसनेहीघाट के कल्याणी नदी के पुल पर खराब हो गई। मंगलवार की देर रात खराब होने के कारण यात्री बस में और किनारे बैठ व लेट समय काटने लगे। रात को ही लखनऊ की ओर से आ रहे ट्रक ने बस में जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे बस में सवार और नीचे सो रहे लोग उसकी चपेट में आ गये। हादसे में 18 यात्रियों की मौके पर मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा यात्रियों की हालत गंभीर है। घायलों को तत्काल स्थानिय लोगों की मदद से राम सनेहीघाट सीएचसी ले जाया गया। कई की हालत गंभीर होने के चलते जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ कड़ी मशक्कत के बाद शवों को हाईवे से हटाया।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ” उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में सड़क हादसे की खबर से बहुत दुखी हूं। शोकाकुल परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। अभी मुख्यमंत्री योगी जी से भी बात हुई है। सभी घायल साथियों के उचित उपचार की व्यवस्था की जा रही है।”
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी घटना पर दुख प्रकट कर अपनी संवेदना व्यक्त की है।
