बाल संरक्षण गृह से आठ बाल बंदी फ़रार
ब्रेकिंग न्यूज़
मऊ। जिला राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) मऊ से आठ बाल बंदी फ़रार। घटना शनिवार की शाम 5:34 बजे की है। फ़रार बाल बंदियों पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। आरोपी मऊ, सुल्तानपुर, बलिया व गाजीपुर आदि जनपदों के रहने वाले हैं। मऊ कोतवाली में मुकदमा दर्ज । बाल बंदियों का एक साथ आठ की संख्या में फ़रार हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है । सबसे बड़ीं बात की इतनी बड़ी घटना हो जाने के बाद शनिवार की शाम से बाल संरक्षण गृह के अधिकारी व कर्मियों व मऊ पुलिस ने इसकी सूचना को किसी को भनक नहीं लगने दी।
अपडेट…
मऊ बाल कारागार से आठ बाल बंदी फरार,छ:मिले, दो की तलाश जारी:सिटी मजिस्ट्रेट
मऊ । मऊ जिला राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) से शनिवार की लगभग शाम 5:30 बजे आठ बाल बंदी फरार हो गए। बाल बंदी के अचानक फरार हो जाने से बाल कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया। वहीं घटना की सूचना पाकर जांच करने बाल कारागार पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया शनिवार की शाम आठ बाल कैदी फरार हो गए थे,जिसमे से छ: मिल गए है जबकि दो की तलाश जारी है उन्हें भी जल्द पकड़ लिया जायेगा।