बिल्थरारोड के नन्दलाल गुप्ता का लखनऊ में निधन
लखनऊ। बलिया जनपद के ताड़ीबड़ा गांव/बिल्थरारोड निवासी व वर्तमान में लखनऊ के आलमबाग में रह रहे नन्दलाल गुप्ता 71 वर्ष का शनिवार की दोपहर निधन हो गया। सरल स्वभाव व मृदभाषी श्री गुप्ता इधर कुछ दिनों से सर्वाइकल रोग से पीड़ित थे। शनिवार की दोपहर उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन का समाचार सुनते ही बलिया के ताड़ी बड़ा पैतृक गांव, बिल्थरारोड व लखनऊ में रह रहे शुभचिंतकों, रिश्तेदारों में शोक छा गया। उनके अपने समाचार सुनते ही लखनऊ के लिए चल दिए।
कुशल व्यवहार के धनी नन्दलाल गुप्ता अपनो के बीच काफी लोकप्रिय थे। वे बिल्थरारोड रोड में चेयरमैन कटरा में कपड़े का दुकान करते थे लेकिन लगभग 15 वर्ष पहले हार्ट अटैक आने से बच्चों के लखनऊ रहने लगे और यहीं व्यवसाय में हाथ बंटाने लगे। अपने खान पान और रहन सहन के नियमित श्री गुप्ता इधर कुछ दिनों से सर्वाइकल से पीड़ित हुए और अपने परिवार को अकेला छोड़ गए। वे अपने पीछे अपनी धर्मपत्नी, पुत्र आनन्द कुमार, अनन्त (वन्टू), सौरभ (सोनू) गौरव (मोनू) चार पुत्र वधू सहित पौत्र, पौत्री का परिवार छोड़ गए।
उनके आवास पंहुच नन्दलाल गुप्ता को शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में में प्रमुख रूप से रविश चढ्ढा, सुबाष चन्द्र गुप्ता, जसविंदर सिंह जस्सी, एसपी सिंह, सचिन अरोड़ा, अशोक कुमार, सोनू नागपाल, अनूप, संजय गुप्ता, उमाशंकर प्रसाद, दिनेश गुप्ता, भरत, आशुतोष तिवारी, राजेश गुप्ता, पंकज गुप्ता, प्रभात, सोनू, रवि आदि ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
उनका पार्थिव शरीर आलमबाग स्थित आवास से रविवार को सुबह लखनऊ भैंसा कुंड बैकुंठ धाम के लिए ले ज़ाया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार वैदिक रिति रिवाज से किया गया।