कुछ अलग! सुश्री शैलजा श्रीवास्तव स्मृति सम्मान

ऋचा अनिषेध की कलम से…
मेरा उनसे परिचय मात्र 3-4 मुलाकात का था…मेरी नियुक्ति 1 sept 2014 को हुई..वो 2007 में रिटायर हो चुकी थीं..बहुत नाम सुना था उनका..मामूली से कद की..वो बेहद सादी वेश भूषा की..वो महिला..कितनी महिमामयी विदुषी थी..मिल कर जाना..वो हमारे कालेज की फाउंडर प्रिंसिपल थी..40 वर्ष वो सोनीधापा की प्रिंसिपल रही… हमारे कॉलेज को मऊ का सबसे प्रतिष्ठित गर्ल्स कॉलेज बनाने का पूरा श्रेय उन्हें जाता है..अविवाहित रह कर अपना पूरा जीवन कॉलेज को दे दिया राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस को मऊ लाने का भी श्रेय उन्हें है..पूर्वांचल की इस प्रसिद्ध विनम्र हस्ती ने कभी भी किसी पुरुष्कार की आकांक्षा नहीं की..इस साल उनका महाप्रयाण हुआ..उनकी अंतिम यात्रा में मैं शामिल थी.. उनको हम स्कूल में जाने के बाद ले कर आए..तभी मन में आया था ..भले मेरा उनसे रक्त संबध नहीं ..पर उनके नाम पर एक पुरुस्कार शुरू होगा..मेरे संसाधन अधिक नहीं..पर इस वर्ष हमारे कॉलेज की 18 छात्राओ ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं..उनके सम्मान के साथ .. हम “सुश्री शैलजा श्रीवास्तव स्मृति सम्मान” प्रारंभ कर रहे हैं… इस वर्ष का ये सम्मान हम हाईस्कूल की छात्रा शफक को और साथ में 17 उसके साथियों को देकर शुरू कर रहे हैं..मेरा ये प्रयास बस शैलजा mam को विद्यालय की श्रद्धांजली है.. आइए आप सब इस कारवां में जुड़े जिन्होंने उनके साथ काम किया साथ रहे अगले साल आप सब सहयोग करे ताकि हम अपनी मेधावी विद्यार्थियों को अधिक सहयोग कर सके..

सोनीधापा loves you mam and remembers u forever….Account number 20010932078 IFSC Code-SBIN0001671 account holder name – Richa Tripathi Branch- Maunath Bhajan UP.. सहयोग अपेक्षित तथा विश्वास रखे आपके सहयोग की एक एक पाई बच्चियों की शिक्षा में काम आएगी।