सांसद अतुल राय के जन्मदिन पर देश के कई हिस्सों में 560 लोगों ने किया रक्तदान

■ बसपा नेता ने मऊ के रक्तदान को थैलेसीमिया मरीजों को किया समर्पित
■ बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी, समर्थक, शुभचिंतकों ने सेवा एवं जनकल्याणकारी दिवस के रूप रक्तदान, पौधरोपण, फल वितरण, वस्त्र वितरण व मिठाई वितरण किया
मऊ। घोसी के सांसद व बहुजन समाज पार्टी के नेता अतुल राय के जन्मदिन पर 05 जुलाई को बसपा कार्यकर्ता, पदाधिकारी व उनके समर्थकों, शुभचिंतकों ने सेवा एवं जनकल्याणकारी दिवस के रूप रक्तदान, फल वितरण, वस्त्र वितरण व मिठाई वितरण कर मनाया। मऊ जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्त दान शिविर का का उद्घाटन नगरपालिका चैयरमैन तैयब पालकी एवं CMS बृज कुमार ने फीता काटकर किया। सांसद प्रतिनिधि गोपाल राय ने कहा कि आज का रक्तदान शिविर थैलेसीमिया पीड़ित मरीजों के लिए सांसद अतुल राय के जन्मदिन पर आयोजित किया गया है। अपने नेता व सांसद अतुल राय की लम्बी आयु के लिए व पीड़ित, परेशान लोगों की ब्लड की आवश्यकता पूर्ति के लिए लोग रक्तदान कर रहे है। उन्होंने कहा कि दरअसल जिले में 40 बच्चे थैलेसीमिया बीमारी से ग्रसित हैं
और पीड़ित बच्चे को हर 15 दिन में खून की जरूरत पड़ती है इसलिये जनपद के दो अस्पतालों में ब्लड डोनेशन कैंप चल रहा है। आज रक्त दान करने वालो में मुकेश राय, सूरज राय, जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र गोयल, विवेक, रजत, राजीव सैनी, उज्ज्वल, आशीष, हारिश अंसारी, प्रतीक, प्रवीण, पीयूष, संजय चौहान सुनील यादव, राजविजय, मिथिलेश राय, इंद्रपाल सिंह शोभित सिंह, देवभूषण पांडेय, अवधेश यादव एवं अन्य ने किया।

वही दूसरी ओर जिला अस्पताल में अमित राय, नितेश बिट्रेज, विनित, अभिनव ने मरीजों को फल बांटे
इस मौके पर निर्मित आकाश, निक्की, रजत एवं लल्लन राम जिलाध्यक्ष बसपा राजीव राजू, राजेश कुमार, शिवजन्म, राजकुमार विश्वकर्मा उपस्थित थे। जिला अस्पताल में गोपाल जी ने बताया कि सभी ने मरीजों के हालचाल पूछे और उन्हें फल वितरित किये गए। योगेश एवं इंदुशेखर के नेतृत्व में सेवाभावी काम किया गया। पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की टीम ने जगह जगह भोजन एवं खाद्यान और फल जरूरतमंदों को दिए गए है।

वहीं मधुबन, मोहमदबाद गोहना, घोसी एवं सदर विधानसभा में नदीम, रुस्तम, उमर, इस्माईल, रूपेश चौरसिया, अनिल राव, राजेश कुमार, भरत राजभर, अभिषेक राय, बृजेश राय, विवेक दुबे, विकास पांडेय के नेतृत्व में पौधा रोपण हुआ।
मोहम्मदाबाद गोहना स्थित वृद्धा आश्रम में सभी लोगों को वस्त्र फल एवं मिठाइयां वितरित की गई महिलाओं को साड़ियां दी गई।
आज रक्तदान शिविर का आयोजन सिर्फ मऊ ही नहीं बल्कि पूर्वांचल के गाजीपुर बक्सर बलिया वाराणसी एवं बरेली दिल्ली के साथ-साथ हिसार, सिरसा, फतेहाबाद जींद, भिवानी, पलवल, कलायत, परवाला रोहतक तक 560 यूनिट ब्लड युवावों द्वारा डोनेट किया गया।

