न इधर देखो न उधर देखो, सिराथू विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी छेद्दू चमार को देखो…

आप से मिलिए आप कौशाम्बी जनपद के 251 सिराथू विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी छेद्दू चमार हैं जो दमदारी से अपने लिए क्षेत्र में घूम-घूम कर वोट मांग रहे हैं। वे बकाएदे बाजा बजाते हुए लोगों को अपने तरफ आकर्षित कर वोट मांग रहे हैं। उन्होंने चार लाइन में अपनी पूरी बात लिख दी है। वे कहते हैं एक घर से एक वोट ही चाहिए। छेद्दू चमार कहते हैं न इधर देखो न उधर देखो, 2022 में छेद्दू को देखो। इस प्रकार आचार संहिता लगते ही UP के सिराथू विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी छेद्दू चमार का गांव-गांव में घुम वोट मांगना चर्चा का विषय है। उनके विशेष फहनावा पर भी लोग चर्चा कर रहे हैं। वे अपने को चुनने के साथ साथ ही लोगों को बता रहे हैं छेद्दू बर्तन वाला।
न इधर देखो न उधर देखो, UP के सिराथू विधानसभा से निर्दल प्रत्याशी छेददू चमार को देखो…
वीडियो देखें…