अपना जिला

मऊ में 65 लाख रूपये के गांजा व ट्रक के साथ असम के दो तस्कर गिरफ्तार

मऊ। जनपद की पुलिस को उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब वह अपराध/अपराधियों व मादक पदार्थ की तस्करी के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.05.2022 को मुखबिर की सूचना पर सुल्तानीपुर तिराहा पर एक बिना डाला की ट्रक जिसका नम्बर NL01K1823 में लदे 6 कुन्तल 38 किलो 780 ग्राम नाजायज गाँजा के साथ दो व्यक्तियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार पहला व्यक्ति शाँलम अली पुत्र मानिक मियाँ निवासी सतार कनारा थाना बाघबर जिला वरपेटा प्रदेश असम तथा दूसरा जाकिर हुसैन पुत्र स्व नूर मोहम्मद निवासी हेलोनार पाम थाना गोर्वधना जिला वक्सा प्रदेश असम का निवासी है। पूछताछ के दौरान उक्त अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोग गांजा को असम से लाकर आजमगढ़ बेचने जा रहे थे। अभियुक्तगणों द्वारा बिना डाला की ट्रक की बॉडी में ही जगह बना कर ट्रक की बॉडी के ऊपर लोहे की प्लेट लगा कर इस ढंग से बनाया था कि ऊपर से दिखने में पूरा ट्रक खाली लग रहा था किन्तु अभियुक्तगणों द्वारा बॉडी के ऊपर लगायी गयी लोहे की प्लेट के नट बोल्ट को खुलवा कर देखा गया तो बॉडी के अन्दर कुल 80 पैकेटों में 6 कुन्तल 38 किलो 780 ग्राम नाजायज गाँजा बरामद हुआ इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तो के विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 090/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया तथा ट्रक वाहन को मुकदमा उपरोक्त में दाखिल करते हुए अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट सीज किया गया। पुलिस विभाग ने बताया कि इस सफलता में थाना चिरैयाकोट पुलिस व स्वाट टीम का योगदान है। जो पुलिस अधीक्षक सुशील घुले व अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सफल हुआ है। पुलिस टीम में क्षेत्राधिकारी मु0बाद गोहना राजकुमार सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष उ0नि0 गंगा सागर मिश्र, उ0नि0 कमला प्रसाद, हे0का0 बृजेश यादव, हे0का0 दिलीप पटेल, हे0का0 अजीत सिंह थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ। उ0नि0 सच्चिदानंद यादव, प्रभारी स्वाट टीम, हे0का0 औरंगजेब खाँ, हे0का0 अजय यादव, का0 निर्भय सिंह, का0 अमरनाथ मौर्या, का0 अवधेश यादव, का0 नीरज यादव, का0 लायक हुसैन, का0 अजीत यादव स्वाट टीम मऊ।
का0 संजय सिंह सर्विलांस सेल मऊ शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *