अपना जिला

कचनार प्राथमिक इंग्लिश स्कूल में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के पूर्व योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

वाराणसी। राजातालाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र से लेकर 21 जून को पूरे देशभर में आठवाँ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। इसी कड़ी में राजातालाब क्षेत्र में स्थित पीएस कचनार इंग्लिश स्कूल में विद्यालय स्तरीय योग प्रशिक्षण सत्र का आयोजन किया गया। लोगों ने जहां घर में रहकर ही योग किया तो वहीं उक्त सरकारी प्राथमिक स्कूल में शिक्षक, शिक्षिकाओं, जनप्रतिनिधियों सहित अभिभावकों ने कैंपस में योग प्रशिक्षण सत्र मनाया। इस दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक डा. शंभुनाथ तिवारी ने कहा कि योग ही निरोग बनाएगा यह सत्य है। खासतौर से कोविड-19 महामारी के चलते योग अधिक महत्वपूर्ण है। क्योंकि हमारे साइंस और ऋषि मुनियों के द्वारा भी यह बताया गया है कि जो लोग नियमित योग करते हैं। वह लोग तमाम बीमारियों से दूर रहते हैं और खासतौर से कोविड-19 महामारी के लिए भी यह माना गया है कि यदि लगातार योग अपनाया जाए तो निश्चित तौर पर इस महामारी को भी हराया जा सकता है। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि विजय पटेल ने बताया कि सभी लोगों को अपने जीवन की दिनचर्या में योग को अवश्य अपनाना चाहिए। विद्यालय की सहायक अध्यापिका सुरेखा गुप्ता ने योग का अध्ययन करना बताया। सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने अपना विचार प्रकट करते हुए बताया कि योग मन को शान्त रखने का एक अभ्यास है। इस अवसर पर डा. शंभुनाथ तिवारी, विजय पटेल, सुरेखा गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, संध्या जायसवाल, विनय जायसवाल, पुष्पा, अंजू, नीशा, उर्मिला, शिवशंकर, सुनीता, सहाना बेगम, रवि शंकर चौबे, सोनी, सीमा, सहित अभिभावक और बच्चे उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *