डॉ संजय सिंह ने कहा, गरीब को भूखा नहीं सोने देंगे, 15 लोगों को दिया राशन कीट

मऊ। पूराघाट में रोटरी क्लब द्वारा 15 लोगों को संपूर्ण राशन कीट का वितरण किया गया। आटा, चावल, दाल, नमक, तेल, मसाला, चीनी, चायपत्ती सहित 15 किग्रा कीट का वितरण रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह द्वारा किया गया ने किया।
प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ, रोटरी अध्यक्ष डा संजय सिंह ने कहा गरीबो के लिए समाज में हर वर्ग को आगे आना चाहिए जिससे हम गरीबो के लिए कुछ अच्छा कर पाये और अधिक से अधिक गरीब को राशन किट और उनके लिए किया गया हर कार्य उनके प्रति समाज में एक जागरूकता फैले जिससे हर वर्ग के लोग आगे आये और उन गरीबो के लिए कुछ अच्छा प्रयाश करे |। स्वास्थ, मुलभूत सुविधा, रोजगार विषयक कार्यों को प्रधान रुप से किया गया है। राशन वितरण उसी का प्रमुख अंग है। आगे डॉ सिंह ने रोटरी क्लब गोरखपुर मिडटाउन एव नाइन फाउंडेशन के योगदान के लिए उनकी भूरी भूरी प्रसंशा की।