अखंड श्री राम नाम संकीर्तन का आयोजन
मऊ। नगर के सिद्ध स्थल श्री शीतला माता धाम के श्री हनुमान गढ़ी मंदिर पर 24 घंटे अखंड श्री राम नाम संकीर्तन के बाद प्रभु को धन्यवाद देने के क्रम में मंदिर के पुजारी सुधाकर जी महाराज ने विशाल भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर श्री महाराज ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान के करने के बाद मां अन्नपूर्णा की कृपा प्राप्त करने के लिए भंडारा का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। श्री वृन्दावन बिहारी लाल जी के जन्मोत्सव के अंतर्गत बरही के अवसर पर उक्त कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आमंत्रित मंदिर समिति के प्रमुख डा रामगोपाल ने कहा कि सनातन धर्म में भंडारा कार्यक्रम को महादान की संज्ञा दी गई है। भंडारा से सर्व समाज में समृद्धि आती है तथा सभी के घरों में मां अन्नपूर्णा की असीम कृपा बरसती है। इस अवसर पर हजारों लोगो ने मां श्री शीतला माता का दर्शन पूजन कर भंडारा के प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर मुख्य रूप से दीपक महाराज पप्पू जी महाराज मनोज जी महाराज अभिषेक मद्धेशिया महातम यादव दीपक गुप्ता रवि गुप्ता अशोक राय डा रामगोपाल गुप्त आनंद गुप्ता सतीश वर्मा गौतम पारस नाथ गुप्ता गामा यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।