नवाचार मेला कार्यक्रम में सहायक अध्यापिका अनिता ने किया प्रतिभाग
भूरा/मऊ। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, मऊ में जनपद के बेसिक शिक्षकों हेतु बुधवार को नवाचार मेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुहम्मदाबाद गोहना ब्लाक स्थित प्राथमिक विद्यालय-भीरा पर कार्यरत सहायक अध्यापिका अनिता मोदनवाल ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में अनिता मोदनवाल द्वारा विद्यालय संचालन एवं कक्षा संचालन हेतु शिक्षण अधिगम सामग्री (टी एल एम) के माध्यम से छात्र-छात्राओं को सरलता व सहजता से अध्यापन कार्य कराने हेतु बताया गया, जिससे कि विद्यालयों को शासन द्वारा प्रदत्त निपुण लक्ष्य व सकारात्मक शैक्षिक गुणवत्ता की प्राप्ति होने के साथ-साथ विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन भी हो तथा छात्र-छात्रायें रुचि के साथ अध्ययन करें। उक्त कार्यक्रम में प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य माया राम, वरिष्ठ प्रवक्ता जावेद आलम, नवनीत गिरी आदि उपस्थित रहे।