आस्था

भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति ने गुरु पूर्णिमा महोत्सव निष्ठा व श्रद्धा से मनाया

मऊ। पतंजलि योगपीठ द्वारा संचालित संस्था भारत स्वाभिमान, पतंजलि योग समिति, युवा भारत, पतंजलि किसान सेवा समिति एवं महिला पतंजलि योग समिति द्वारा जनपद मऊ में गुरु पूर्णिमा महोत्सव निष्ठा व श्रद्धा के साथ मनाया गया।
पतंजलि परिवार द्वारा गुरु पूर्णिमा पर यज्ञ-हवन कर योगऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से प्रारथाएं की।
यज्ञ को पुरोहित मनीष आर्य नें संपन्न कराया वहीं यजमान के रूप में गार्गी द्विवेदी रहीं।
इस अवसर पर भारत स्वाभिमान जिला प्रभारी मिथिलेश यादव ने कहा कि गुरु पूर्णिमा महोत्सव गुरु और शिष्य परंपरा का महोत्सव है।

पतंजलि की ज्ञान परंपरा गुरु की आत्मा है।
पतंजलि योगपीठ के योग भवन सभागार में गुरु पूर्णिमा पर्व कार्यक्रम ऋषि ज्ञान परंपरा के साथ मनाया गया। योग गुरु स्वामी रामदेव महाराज व योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने गुरुवर आचार्य प्रद्युम्न महाराज और माता गुलाब देवी का अभिवादन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी वायुनन्दन मिश्र ने कहा कि आपको योग निष्ठ के साथ-साथ गुरु निष्ठ भी रहना है। कहा के पतंजलि के संगठन उसका शरीर हैं तथा हमारी ज्ञान परंपरा हमारी आत्मा है। भारत स्वाभिमान महामंत्री संगीता द्विवेदी ने कहा कि गुरु का आशीर्वाद सबके लिए कल्याणकारी व ज्ञानवर्द्धक है। इसलिए पूर्ण निष्ठा वह श्रद्धाभाव से गुरुजनों का आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए।

युवा भारत जिला प्रभारी राजन वैदिक ने कहा कि मनुष्य का जीवन बिना गुरु के अंधकार में होता है गुरु ही अंधकार से उजाले की ओर ले जाने की क्षमता रखते हैं। गुरु से मिले दिव्य मंत्र का जप और मनन सदा करते रहना चाहिए। मृत्युंजय कुमार द्विवेदी ने कहा कि सच्चे गुरु का सानिध्य, उनकी कृपा और आशीर्वाद पाने के लिए पहले सुपात्र बनें क्योंकि यदि आपके पात्र में जरा सा भी छेद है तो गुरु से मिले अमृत ज्ञान को आप खो देंगे।

राजेश गोस्वामी नें कहा कि गुरु के प्रति समर्पण को दर्शाने वाला गुरु पूर्णिमा का पर्व भारतीय संस्कृति और सनातन परंपरा का बहुत ही महत्वपूर्ण पर्व है।

लोक कल्याण सेवा न्यास के अध्यक्ष आनंद प्रताप सिंह व संरक्षक मृत्युंजय कुमार द्विवेदी ने पुरोहित मनीष आर्य को अंगवत्र एवं एक स्वर्ण रेखा आम का पौधा देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सर्वेश राय, प्रवीण श्रीवास्तव, अर्चना सिंह, आनंद प्रताप सिंह, माधव प्रकाश पाण्डेय, रामकरण प्रजापति, उमेश यादव, रोहित पाण्डेय, निकिता वर्मा, कुन्दन वैदिक आदि लोग उपस्थित रहे।
24 जुलाई 2021

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (1) in /home2/apnamaui/public_html/wp-includes/functions.php on line 5373