मऊ के दिव्यांग अभिषेक पाण्डेय दिल्ली में हुए सम्मानित

मऊ। जी हां जनपद मऊ के परदहा ब्लॉक के ग्राम परसपुरा निवासी दिव्यांग अभिषेक पाण्डेय जो कुछ कुछ वर्ष पूर्व दोनो पैर खो चुके लेकिन अपने हिम्मत हौसले से अनेकों सामाजिक कार्य कर अनेकों अवार्ड प्राप्त कर चुके है।
नव्या सर्जना एहसासए सेकंड चांस का भव्य आयोजन नई दिल्ली इस्कोन टेम्पल में गत 8 अगस्त 2021 को हुआ था। जिसमें अभिषेक पाण्डेय का भी सम्मान होना था। लेकिन किन्हीं कारणों से अभिषेक समारोह में शामिल नहीं हो सके और उन्होंने कार्यक्रम को आनलाईन देखा। आयोजक ने उनका स्मृति चिन्ह उन्हें कोरियर कर दिया था जो वृहस्पतिवार उन्हें प्राप्त हुआ। जिसके लिए तहे दिल से वे कंचन जी व रंजीत जी व वन्या जी को बधाई दिए हैं।




